
rape
लाहौर। पाकिस्तान के एक नामी स्कूल में छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि पिछले कई सालों से वह उसकी इस हरकत को झेल रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक अभियान चलाकर इस वाक्या को लोगों के सामने लाया है। हालांकि शिक्षक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। शिक्षक कहना है कि छात्राओं के साथ वह सख्त हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कम नंबर मिलने के कारण उनसे बदला लिया जा रहा है।
छात्रा ने आपबीती सुनाई
एक छात्रा ने फेसबुक पर पोस्ट करके अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया है। उसने कहा कि शिक्षक ने शरीर के कई प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया और बताने पर नंबर काटने की धमकी दी। पाकिस्तान की एक छात्रा द्वारा लिखी ये फ़ेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। छात्रा का आरोप है कि बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सदत बशीर नाम के परीक्षक ने परीक्षा हॉल में मौज़ूद कई छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार किया। ऐस शिकायत केवल एक छात्रा की नहीं है बल्कि कई लड़कियों ने खुलकर इस बारे में बोला है। एक दूसरी छात्रा ने फ़ेसबुक पर लिखा है कि बशीर ने उस पर 'घटिया कमेंट' किए और उसे जबरदस्ती ग़लत तरीके से छुआ। छात्रा ने कहा कि वो और उसके दोस्त बहुत डरे हुए थे। उन्होंने ये सब स्टॉफ के एक सदस्य को भी बताया लेकिन उन्होंने रिज़ल्ट के डर से चुप रहने की हिदायत दी।
परीक्षा विभाग ने जांच समिति बैठाई
इन शिक़ायतों के बाद पाकिस्तान के परीक्षा विभाग ने बशीर के ख़िलाफ़ एक जांच समिति बैठाई है। ये अगले हफ़्ते अपनी रिपोर्ट देगी। हालांकि बशीर इन सारे आरोपों से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने परीक्षा में अतिरिक्त नंबर न मिलने कारण यह चाल चली है।
Published on:
02 Jun 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
