
इस्लामाबाद। एक चीनी विनिर्माण फर्म पीईपीसी के अधिकारी ने पाकिस्तान में अपने ही फर्म में कार्यरत एक मजदूर की हत्या कर दी। फिलहाल उस पर हत्या का आरोप लगा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी स्वामित्व वाली चीनी निर्माण कंपनी (पीईपीसी) द्वारा नियुक्त चीनी अधिकारी लाओली ने 20 साल की मजदूर खालिद रिंद की हत्या की है। खालिद बलूचिस्तान के गद्दनी में हब पावर प्रोजेक्ट की साइट पर काम कर रहा था।
हत्या को छिपाने में जुटे कंपनी के अधिकारी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान पुलिस का कहना है कि खालिद रिंद के शरीर को उसके शहर मीर मुहम्मद काल्होरो भेज दिया गया है। उसके परिजनों ने कहा है कि लाओली ने पहले रिंद को मिश्रण मशीन को साफ करने के लिए भेजा। उसे सूचना दिए बगैर चीनी अधिकारी ने मशीन को फिर से चालू कर दिया। मशीन चालू करने की वजह से रिंद की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मजदूर की हत्या के मामले को कंपनी के अधिकारी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
फरवरी में चीनी नागरिक की हुई थी हत्या
इससे पहले फरवरी, 2018 में पाकिस्तान में चीनी नागरिक शेन झू की हत्या का मामला सामने आया था। उक्त घटना से हजारों डॉलर्स की लागत से बन रहे चीनी प्रॉजेक्ट्स और उसके लिए वहां काम कर रहे हजारों चीनी नागरिकों की सुरक्षा का सवाल पाकिस्तान सरकार के समझ उठाया गया था। इस मामले में चीन ने पाकिस्तान से कहा था कि वह उसके नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, लेकिन चीनी नागरिक अब भी अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। उसके बाद दो महीने बाद अब एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में चीनी अधिकारी ने पाकिस्तान में एक स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी है।
Published on:
04 May 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
