
कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करते डॉक्टर।
सोल। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। हर देश अपने-अपने हिसाब से इस वायरस के रोकथाम की कोशिशों में जुटा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दी है। कोरोना के संक्रमण के चलते दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
ऐसे में एक अनोखी घटना सामने आई है। एक शख्स ने पूरे समाज में यह घातक वायरस फैला दिया। दक्षिण कोरिया में इस मरीज ने करीब 4800 लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित किया है। उसकी वजह से करीब 29 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के शिनचोनजी चर्च के सदस्य को कोरोना का संक्रमण था। समय रहते इस शख्स में संक्रमण की पहचान नहीं हो पाई, इसके कारण वह आम लोगों के बीच घूमता-फिरता रहा।
इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज का बेड नंबर-31 था। इसके चलते लोग इस मरीज को नंबर-31 से संबोधित करने लगे। मरीज नंबर 31 की लापरवाही के चलते इतने सारे लोगों में संक्रमण फैलने और जान जाने के चलते सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार ने इसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार 'मरीज 31' में संक्रमण के पहले ही लक्षण थे। इस दौरान यहां पर कोरोना का संक्रमण कंट्रोल में था, लेकिन इसने अनगिनत लोगों को संक्रमतित कर दिया है। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण कैफे और छोटे व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचा है।
12 मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है।
Updated on:
14 Mar 2020 03:10 pm
Published on:
14 Mar 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
