9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइजर का दावा, अंतिम ट्रायल में कोरोना का टीका 95 प्रतिशत तक असरदार

Highlights तीसरे चरण के ट्रायल के अंतिम विश्लेषण में 95 फीसदी प्रभावी पाया गया है। ट्रायल में करीब 44 हजार लोगों को टीका लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavaccine pfizer

कोरोना का टीका 95 प्रतिशत तक असरदार।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार करी रही है। इस बीच फाइजर इंक का कहना है कि कोराना टीका तीसरे चरण के ट्रायल के अंतिम विश्लेषण में 95 फीसदी प्रभावी पाया गया है। इसके साथ ही कंपनी के लिए अगले कुछ ही दिनों में फाइनल अप्रूवल के लिए अमरीकी नियामकों के पास आवेदन देने का रास्ता साफ हो गया है।

अमरीकी दवा कंपनी और इसके पार्टनर बायोएनटेक एसई का कहना है कि उनकी वैक्सीन ने सभी उम्र और वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाया है और अभी तक कोई गंभीर सुरक्षा समस्या नहीं आई।

ट्रायल में करीब 44 हजार लोगों को टीका लगाया गया है। दवा कंपनी की ओर से ऐलान करने के बाद फाइजर के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 2.7 पर्सेंट उछल गए। वहीं बायोएनटेक के शेयरों में भी 7.3 फीसदी की तेजी आई।

बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस को लेकर उम्मीद जगाने वाली कई खबरें सामने आई हैं। मॉडर्ना इंक ने भी 94.5 पर्सेंट प्रभावी टीके का दावा किया है। इससे रूसी स्पूतनिक वी ने भी अपने टीके को 92 फीसदी असरकारक बताया है। आने वाले दिनों में एस्ट्राजेनका पीएलसी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से भी ट्रायल के आंकड़े सामने रखे जाएंगे।