21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस: 6.4 तीव्रता के भूकंप में कई घर हुए तबाह, बिजली ठप, एक की मौत

मिंडानाओं क्षेत्र में लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल गए कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर 14 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 17, 2019

earthquake

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में बुधवार को शक्तिशाली भूकंप ने दस्तक दी। इसकी तीव्रता 6.4 थी। भूकंप से कई घर तबाह हो गए, बिजली ठप हो गई और एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। स्थानीय मेयर के अनुसार इस हादसे में एक बच्चे की जान चली गई। यहां के मिंडानाओं क्षेत्र में लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल गए।

दातू पगलास शहर में एक घर गिरने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं, तुलुनान कस्बे में दो घरों के गिरने से चार नागरिक बुरी तरह घायल हो गए। तुलुनान के मेयर रियुएल लिंबुनगान ने यह जानकारी दी। अमरीकी निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर 14 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप भारतीय समय अनुसार शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर आया था।

फिलीपींस सरकार के मुख्य भूकंप विज्ञानी रेनाटो सोलीडम ने हिदायत दी है कि सरकार भूकंप से होने वाली क्षति की निगरानी करे और राहत कार्य में तेजी लाए। प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों की जांच करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। यह भूकंप देश के भीतरी भाग में आया है और गंभीर क्षति मचाई है।