17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदीं का सबसे बड़ा खुलासा, इस पक्षी के दिमाग के आगे इंसान भी टेकते हैं घुटने

कबूतरों के पास इंसानों से कहीं ज्य़ादा तेज दिमाग होता है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 12, 2018

brain

नई दिल्ली। बचपन से हम यहीं जानते और समझते आ रहे हैं कि इंसान भगवान द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ जीव है। संसार की शुरूआत जब से हुई है तब से आज तक छोटी से बड़ी सभी चीज़ों का आविष्कार मानव जाति का ही किया हुआ है लेकिन बता दें कि हम जो आज तक जानते आ रहे हैं वो गलत है। इंसान सबसे बुद्धिमान नहीं बल्कि कबूतर ज्य़ादा तीक्ष्ण बुद्धि के होते हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि वैज्ञानिक कह रहे हैं ।

एक शोध में ये बात सामने निकलकर आई है कि कबूतरों के पास इंसानों से कहीं ज्य़ादा तेज दिमाग होता है। बोफिन नामक एक रिसर्चर का कहना है कि कबूतरों की याददाश्त बहुत तेज़ होती है। ये एक बार जिस चीज को देख लेते हैं, उसे भूलते नहीं है और तो और एक इंसानी दिमाग से कहीं ज्यादा चीजों को ये याद रख पाते हैं।

ये बात तो हम सभी जानते ही हैं कि प्राचीनकाल में एक जगह से दूसरी जगह संदेश पहुंचाने को काम कबूतरों द्वारा ही किया जाता था, शायद तब के ज़माने में लोग इस बात को जानते थे और इसीलिए संदेशवाहक के रूप में उन्होंने कबूतर का ही चुनाव किया था।

बता दें कि अमेरिका में स्थित लोवा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कई अलग-अलग पक्षियों पर प्रयोगकिया और नतीज़ा ये आया कि एक कबूतर अपने दिमाग में इंसान से कहीं ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते हैं और इस मामले में ये स्टीफन हॉकिंग्स जैसे शख्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

किए गए इस प्रयोग में पक्षियों के सामने अलग-अलग साइन सिंबल रखे गए जिनमें से उन्हें कंप्यूटर स्क्रीन पर पहले दिखाए गए चिन्ह की पहचान करनी थी और इस परीक्षण में कबूतर अव्वल रहें यानि कि कबूतर ने चिन्ह को पहचानने में बाकी चिडिय़ों की अपेक्षा कम समय लिया, यानि कि कम समय में सठीक निर्णय लेने में कबूतर कहीं ज्य़ादा आगे हैं।