scriptपीएम मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- स्वच्छ भारत को जनआंदोलन बनाने वालों का सम्‍मान | PM Modi receive Global Goalkeeper Award said Swachh Bharat mission | Patrika News

पीएम मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- स्वच्छ भारत को जनआंदोलन बनाने वालों का सम्‍मान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2019 09:10:51 am

Submitted by:

Dhirendra

बिल और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दिया अवॉर्ड
प्रभावशाली नेतृत्‍व वाले राजनेता को दिया जाता है ये अवॉर्ड
पांच साल पहले हुई थी इस अभियान की शुरुआत

bill_and_modi.jpg
नई दिल्‍ली। स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमरीका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। पीएम मोदी को ये अवॉर्ड बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क में दिया। पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।
130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला। जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की।
इसलिए दिया जाता है ये अवॉर्ड

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी को भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वच्छता प्रदान करने के लिए गोलकीपर ग्लोबल गोल्स पुरस्कार प्रदान किया गया। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिए जाना वाला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड एक विशेष सम्मान है जो एक ऐसे राजनेता को दिया जाता है जिसने वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में देश या फिर वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया हो।
गांधी जयंती पर हुई थी अभियान की शुरुआत

बता दें कि पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत अब तक देश में 9 करोड़ टॉयलेट्स बनाए गए हैं। देश के 98 गांवों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। जबकि 4 साल पहले ऐसे गांवों की संख्या सिर्फ 38 फीसद थी। आंकड़ों के मुताबिक 36 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में अब 27 खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो