5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर की बात, उठाया आतंकवाद का मुद्दा

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारतीय उच्चायोग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वसन दिया है पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा उठाया

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 20, 2019

पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन

लंदन। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल गरमा गया है। पाकिस्तान की बौखलाहट काफी बढ़ गई है। लिहाजा वह दुनियाभर में कश्मीर का राग अलाप रहा है और जिहाद की धमकी दे रहा है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की है। मंगलवार देर शाम दोनों के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। इस दौरान पीएम बोरिस जॉनसन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने का भी वादा किया।

डोनाल्ड ट्रंप से महिला सांसद ने लगाई गुहार, कहा - भारत और अमरीका के विवाद को जल्द सुलझाएं

बातचीत में पीएम मोदी ने पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन का मुद्दा भी उठाया। इसपर बोरिस जॉनसन ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का बात कही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ पाकिस्तानी नागरिकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारत मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।

मोदी-ट्रंप के बीच हुई थी बातचीत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर सोमवार को बातचीत की थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत हुई थी।

पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था और पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर हमला बोला था।

ट्रंप ने इमरान खान को लगाई कड़ी फटकार, कहा-भारत पर तीखी बयानबाजी से बचें

मोदी ने कहा था कि दक्षिण एशियाई देशों में शांति के लिए जरूरी है कि आतंकवाद पर काबू पाया जाए। लेकिन एक देश लगातार जहर उगल रहा है और शांति को भंग कर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

मोदी ने आगे यह भी कहा था कि दक्षिण एशियाई देशों के कुछ नेता अपने भड़काऊ भाषण के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने ट्रंप से कहा कि आतंक और हिंसा मुक्त माहौल के लिए क्षेत्रीय शांति जरूरी है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.