
नई दिल्ली। तीन दिन के खाड़ी देश के दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्कट में शिव मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। यहां पीएम मोदी काफी देर तक रूके, इस दौरान मंदिर में मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

यह शिव मंदिर 200 साल पुराना है। इस मंदिर को मस्कट में मोतीश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसे गुजरात के कारोबारियों ने बनाया है। यह सीब एयरपोर्ट से 35 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर को 1999 में नया रूप दिया गया था।

शिव मंदिर में उन्होंने भगवान शिव को दूध भी चढ़ाया और सबकी भलार्इ के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारियों सहित भारतीयों से भी खुलकर मिले। रविवार को ही मोदी ने अबू धाबी में वहां के पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी थी

इसके बाद पीएम मोदी ओमान की सबसे बड़ी मस्जिद सुल्तान कबूस मस्जिद भी गए। इसके पहले पीएम मोदी ने रविवार शाम को ओमान के सुल्तान कबूस बिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की।

इससे पहले पीएम ने डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और बड़े बिजनेस सीईओज से मुलाकात की। मोदी ने सैयद असद से इंटरनेशनल रिलेशन और कोऑपरेशन के मसलों पर चर्चा की। रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए।