
वाशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामले के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस बारे में अमरीकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।
ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पोम्पियो और शेख अब्दुल्ला ने ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत पर चर्चा की। बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने लीबिया के मौजूदा हालात और खाड़ी सहयोग परिषद की एकता के महत्व के बारे में भी बात की।
टूट गया था 2015 का ईरान परमाणु समझौता
पिछले साल 2015 के ईरान परमाणु समझौते से एकतरफा बाहर निकलने के बाद, वाशिंगटन ने तेहरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए, ताकि वह वार्ता पर लौटने के लिए मजबूर हो सके। हालांकि, ईरान ने सख्त रुख बनाए रखा है और अमरीका के ईरान विरोधी कदमों का प्रतिकार करने का संकल्प लिया है।
Updated on:
23 Nov 2019 11:49 am
Published on:
23 Nov 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
