25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोम्पियो ने UAE के विदेश मंत्री से की मुलाकात, ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर की चर्चा

ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत: US वाशिंगटन ने तेहरान पर लगाए हैं कई प्रतिबंध

less than 1 minute read
Google source verification
Mike Pompeo

वाशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामले के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस बारे में अमरीकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पोम्पियो और शेख अब्दुल्ला ने ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत पर चर्चा की। बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने लीबिया के मौजूदा हालात और खाड़ी सहयोग परिषद की एकता के महत्व के बारे में भी बात की।

टूट गया था 2015 का ईरान परमाणु समझौता

पिछले साल 2015 के ईरान परमाणु समझौते से एकतरफा बाहर निकलने के बाद, वाशिंगटन ने तेहरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए, ताकि वह वार्ता पर लौटने के लिए मजबूर हो सके। हालांकि, ईरान ने सख्त रुख बनाए रखा है और अमरीका के ईरान विरोधी कदमों का प्रतिकार करने का संकल्प लिया है।