न्यूयॉर्क। नागरिक अधिकार को लेकर संघर्षरत पश्तुन ताहफुज आंदोलन (पीटीएम) के समर्थकों ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र को पाकिस्तान सेना के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की। पीटीएम ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा पश्तूनों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के खिलाफ किया था। पीटीएम का आरोप है कि आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर पाक सेना का दमनकारी अभियान पश्तून क्षेत्र में जारी है। प्रदर्शनकारियों ने यूएन भवन के बाहर पाक के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तार को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला राष्ट्र करार दिया। पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है। पाक सेना पर पश्तूनों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के प्रयोग का भी आरोप लगाया है।