
जियामेन: हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक हाईड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर दुनिया में तहलका मचा दिया है। नॉर्थ कोरिया के इस कदम पर दुनिया के कई देशों ने अभी तक आपत्ति दर्ज कराई है। हाईड्रोजन बम के सफल परीक्षण के बाद अमरीका और जापान ने इस दुनिया के खतरा बताया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो नॉर्थ कोरिया के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
खतरनाक हो सकता है अमरीका-नॉर्थ कोरिया विवाद
जापान और अमरीका के बाद अब रूस ने भी हाईड्रोजन बम के सफल परीक्षण को 'वैश्विक आपदा' बताया है। साथ ही राष्ट्रपति व्लादमीरि पुतिन ने अमरीका और नॉर्थ कोरिया के बीच बढ़ते जा रहे तनाव को भी खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि अमरीका और नॉर्थ कोरिया के बीच चल रहा विवाद अब एक बड़े संघर्ष की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
उत्तरी कोरिया से करेंगे बातचीत- पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान जारी एक बयान में पुतिन ने वैश्विक "तबाही" की चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि मिसाइल प्रोग्राम को लेकर प्योंगयांग पर बनाया जा रहा दबाव भी गलत है। पुतिन ने कहा कि वो नॉर्थ कोरिया पर दवाब बनाने की जगह डिप्लोमेटिक तरीके से तनाव मिटाने की कोशिश करेगा।
हल्के लहजे में नॉर्थ कोरिया को दी धमकी
चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पुतिन ने ये चेतावनी भी दी कि जिस तरह से उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा है वो किसी "वैश्विक तबाही" के संकेत दे रहा है। सम्मेलन के बाद जियामेन में चीनी पत्रकारों से बातचीत में पुतिन ने कहा कि इस स्थिति में प्रतिबंधों का सहारा लेना बेकार और अक्षम है। पुतिन ने इस संकट की घड़ी में बातचीत को ही एकमात्र रास्ता बताया, साथ ही चेतावनी दी कि अगर नॉर्थ कोरिया अभी भी नहीं रूकता है तो ये स्थिति बिगढ़ने का कारण होगा।
Published on:
05 Sept 2017 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
