
syria
मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अमरीका सीरिया की समस्या को सुलझाने की बजाय उसके दो टुकड़े करने की कोशिश में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने हाल में जो हमले किए हैं उससे यही प्रतीत होता है कि वह इस देश में सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहा है। इसके साथ वह अपने फायदे के लिए सीरिया को बांटना चाहता है।
सीरिया को दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर रहे
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने शनिवार को अपने ईरानी और तुर्की समकक्ष के साथ बातचीत में यह बातें की हैं। इस दौरान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलट कावोसोगुल के साथ उन्होंने सीरिया को मदद पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका जहां सीरिया में घातक हमले करके यहां के लोगों को तबाह कर रहा है। वहीं हम तीनों देश सीरिया को दोबारा से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
40 से अधिक लोग मारे गए
गौरतलब है कि सीरिया में इसी माह रासायनिक हमले हुए थे जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद अमेरिका,ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरियाई सरकार के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए कई मिसाइल हमले किए। अमरीका की दलील थी कि रासायनिक हमले पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। ऐसे में सीरियाई सरकार की इस नापाक हरकत का जवाब देने के लिए उसने हमले किए हैं। वहीं रूस का कहना है कि सीरिया पर हमले करके अमरीका विद्रोहियों को ताकत देने की कोशिश कर रहा हैं। वह नहीं चाहता है कि सीरिया में बशर अल असद की सरकार रहे।
सीरिया की करेंगे हर संभव मदद
अमरीका और अन्य यूरोपीय संगठन के विरोध के बावजूद रूस ने आगे आकर सीरिया का साथ दिया है। सर्गेई का कहना है कि वह सीरियाई सरकार के साथ हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया को मदद के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी और अन्य बड़े संगठनों ने अपने हाथ खींच लिए हैं। इसके बावजूद रूस और अन्य देश उसे विभिन्न स्तर पर मदद देने को तैयार हैं।
Published on:
29 Apr 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
