scriptरेतीले तूफान ‘सहारन डस्ट’ ने बढ़ाई मुसीबत, कैरेबियाई देशों में आसमान से गायब हुआ सूरज | Saharan dust Darkens Skies Of Caribbean Countries,Will Reach US Soon | Patrika News

रेतीले तूफान ‘सहारन डस्ट’ ने बढ़ाई मुसीबत, कैरेबियाई देशों में आसमान से गायब हुआ सूरज

Published: Jun 24, 2020 09:32:18 am

Submitted by:

Soma Roy

Saharan Dust Storm : कैरेबियाई देशों में रेतीले तूफान सहारन डस्ट ने मचाई आफत, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
ये तूफान अब तक 8000 किलोमीटर का तय कर चुका है सफर, आगे स्थिति और भी हो सकती है गंभीर

tufan1.jpg

Saharan Dust Storm

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते पूरी दुनिया जहां पहले से ही परेशान है। वहीं अब रेतीले तूफान की दस्तक ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है। दरअसल सहारा रेगिस्तान (Sahara Desert) से उड़कर आई रेत ने कई देशों का आसमान ढक लिया है। इससे कैरेबियाई देशों में सूरज (Sun Disappear) छिप गया है। अब ये 8000 किलोमीटर दूर अमेरिका के प्यूर्तो रिको और सैन जुआन तक भी पहुंच गई है। रेत के तूफ़ान को ‘सहारन डस्ट’ (Saharan Dust) नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये रेतीला तूफान दूसरे देशों में भी आफत बनकर आ सकता है।
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक रेत बारीक कण 3 से 7 हज़ार फीट की ऊंचाई पर हवा के साथ इधर-उधर जाते हैं। ये देखने में एक बादल की तरह नज़र आता है, लेकिन असल में ये सहारा रेगिस्तान की धूल होती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कैरेबियाई देशों में स्थिति के और बिगड़ने की भी चेतावनी दी। यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्युर्तो रिको की मौसम विज्ञानी ओल्गा मायोल के मुताबिक ऐसा करीब 50 सालों में एक बार देखने को मिलता है। इस रेतीले तूफान की वजह से यहां की एयर क्वालिटी काफी गिर गई है।
अफ्रीका में आए तूफान से मिली ‘सहारन डस्ट’ को मदद
NERC की मौसम विज्ञानी क्लेयर राइडर के अनुसार हर साल इस तरह का एक तूफ़ान सहारा के रेगिस्तान से उठता है। मगर समुद्र पार करने के दौरान बारिश के चलते ये ख़त्म भी हो जाता है। अमेरिका तक मुश्किल से इसका 4% हिस्सा ही पहुंच पाता है। मगर इस बार अफ्रीका में लगातार आए तूफानों से इस डस्ट स्ट्रोम को काफी मदद मिली है। ये रेत का तूफ़ान 8 हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा का सफ़र तय कर चुका है।
अतंरिक्ष से भी ली गई तूफान की फोटो
कैरेबियाई देशों में आए इस रेतीले तूफान को अंतरिक्ष (Space) से भी देखा गया। नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अंतरिक्षयात्रियों ने इस तूफ़ान के कई वीडियो और फोटोज लिए। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वायरल तस्वीरों से पता चलता है कि यह तूफ़ान तेजी से अमेरिका की तरफ बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक गुरुवार तक ये कई अमेरिकी शहरों तक पहुंच जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो