27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमराज ही नहीं ये भी है मृत्यु की देवी, मरने के बाद करती है आत्माओं का पथ-प्रदर्शन

अनुयायियों का मानना है कि देवी अपने भक्तों को बीमारियों से बचाती है

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 22, 2018

Santa Muerte

नई दिल्ली। दुनिया में सभी लोग अपनी-अपनी रीतियों के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। आज हम आपको ऐसे समुदाय के बारे में बताएंगे जो कि मौत की देवी की पूजा करते हैं। जी, हां अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी राज्‍य मैक्सिको में एक ऐसा समुदाय भी है जो मौत की देवी की पूजा करता है। इस समुदाय के लोग मौत को बेहद पवित्र मानते हैं और इस मृत्यु देवी की आराधना करते हैं।

मृत्‍यु की ये देवी एक महिला संत है जिसके अनुयायी उसके आदर्शों पर चलते हैं। इनके अनुयायियों का मानना है कि देवी अपने भक्तों को बीमारियों से बचाती है और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखती है और मृत्‍युपरांत आत्मा को सुरक्षित मार्ग पर जाने में मदद करती है। संता मुर्ते यानि पवित्र मृत्‍यु को आराधना का विषय मानने वाले इस समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए एक कंकाल को सजा कर उसी की पूजा करते हैं।

सदियों पुरानी इस परंपरा का पालन आज भी चलता आ रहा है। हांलाकि कुछ लोग इस परंपरा के पालन को उचित नहीं मानते हैं और उनका इसके बारे में कहना ये अपराधियों का फैलाया हुआ जाल है। पहले इस बात को लोग नहीं मानते थे लेकिन जब मैक्‍सिको के तेपितो में जो कि एक आपराधिक इलाका है, वहां में करीब 15 साल पहले एक महिला ने सांता मुर्ते प्रार्थना स्‍थल स्‍थापित किया।

बता दें कि यूरोप मे कैथोलिक संप्रदाय के लोग इसे गलत मानते हैं लेकिन इसके सर्मथकों का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं ये एक प्राचीन परंपरा है और ये उनकी आस्‍था और विश्‍वास से जुड़ी हुई है और आस्था पर उठ रहे इस प्रकार के सवालों को वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आज भी ये लोग कंकाल को अच्छे से सजाकर ध्यान मग्र होकर पूरी विधि-विधान से इस देवी की आरराधना करते हैं और आज भी उन पर उनका विश्वास अटूट है।