24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लोरिडा हमला: घटना के बाद सऊदी किंग ने किया ट्रंप को फोन, जाहिर की संवेदना

सऊदी किंग ने शुक्रवार को ट्रंप को फोन किया अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर दी इस बारे में जानकारी

2 min read
Google source verification
suadi_kinf.jpg

वाशिंगटन। फ्लोरिडा के पेंसाकोला में अमरीका नौसेना अड्डे पर शुक्रवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में तीन लोगों की जान लेने और बंदूकधारी के सऊदी नागरिक होने की पुष्टि के बाद सऊदी अरब के किंग ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। सऊदी किंग ने शुक्रवार को ट्रंप को फोन किया और घटना पर संवेदना जताई। इस बारे में ने ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी।

ट्रंप ने किया ट्वीट

ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, 'सऊदी अरब के किंग सलमान ने अपनी संवेदना व्यक्त करने और सहानुभूति प्रकट करने के लिए फोन किया।' ट्रंप ने बताया कि सऊदी ने कहा, 'किसी भी तरह से, आकार या रूप से हमलावर सऊदी लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।'

शेरिफ डिप्टी ने हमलावर को मार गिराया

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नेवल एयर स्टेशन पेंसाकोला, फ्लोरिडा में एक हमलावर ने गोलीबारी कर तीन लोगों की जान ले ली। शेरिफ डिप्टी ने फिर हमलावर को मार गिराया। अमरीकी मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हमलावर की पहचान अड्डे पर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सऊदी नागरिक के रूप में हुई है। घटना के कुछ घंटे बाद सऊदी किंग ने ट्रंप को फोन कर संवेदना व्यक्त की।

आतंकवाद से संबंध की हो रही है जांच

अमरीकी कानून प्रवर्तन कथित तौर इस बात का पता लगा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना का आतंकवाद से संबंध है या नहीं। हालांकि, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि संदिग्ध नेवल एयर स्टेशन पेंसाकोला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था, जहां गोलीबारी हुई। एस्कोम्बिया काउंटी शेरिफ डेविड मॉर्गन और अमरीकी नेवी और पेंसाकोला के प्रतिनिधियों ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें बंदूकधारी भी शामिल है और हमले में घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेंसाकोला के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में एक घायल की मौत हो गई और अन्य दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।