21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के बाद अब इस देश के छात्रों ने उठाई बीफ बैन की मांग, प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी (Edinburg University) की एली सिल्वरस्टीन नाम की छात्र ने बीफ बैन (Beef Ban) का प्रस्ताव रखा एली के प्रस्ताव पर करीब 570 छात्रों ने समर्थन किया

less than 1 minute read
Google source verification
Beef ban Scotland

एडिनबर्घ। भारत में बीते काफी समय से बीफ पर रोक ( Beef ban ) लगाने की मांग उठती रही है। यह मुद्दा इतना बढ़ चुका है कि इस पर आए दिन अलग-अलग पार्टियां राजनीति भी करती नजर आती हैं। अब स्कॉटलैंड ( Scotland ) से भी इस मामले से जुड़ी अहम खबर आ रही है। स्कॉटलैंड में भी छात्रों ने अब बीफ पर बैन का समर्थन किया है।

छात्रों ने बीफ बैन को समर्थन देते हुए में किया मतदान

स्कॉटलैंड के छात्रों ने तर्क दिया कि पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से यह एक बेहद जरूरी कदम है। जानकारी मिल रही है कि एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बीफ बैन को समर्थन देते हुए में मतदान किया है। यहां आपको याद दिला दें कि भारत में गोमांस खाने या गोतस्करी पर कई राज्यों में बैन लगा हुआ है।'

पूर्व पत्नी ने बनवा दी जिंदा पति की कब्र, शख्स बोला इसलिए नहीं बजा मेरा फोन

बीफ बैन के प्रस्ताव पर 570 छात्रों का समर्थन

जानकारी के मुताबिक, अभी तक एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में मेस और अन्य स्टॉल पर बीफ की बिक्री होती थी। इसको रोकने के लिए छात्रसंघ ने एक बहस का भी आयोजन किया था, जिसके बाद मतदान कराया गया। यूनिवर्सिटी में मेस और स्टॉल छात्रसंघ ही संचालित करता है। हालांकि, इस प्रतिबंध की बात तब उठी जब एली सिल्वरस्टीन नाम की छात्र ने बीफ बैन का प्रस्ताव रखा था। एली के प्रस्ताव पर करीब 570 छात्रों ने समर्थन किया। कैंपस के कार्यक्रमों में बीफ परोसा जाय या नहीं इस पर भी चर्चा हुई। यह प्रस्ताव पास हो जाने के बाद पूरी यूनिवर्सिटी में इसको लेकर ऑनलाइन वोटिंग कराई जानी है।