25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया: स्कॉट मॉरिसन बने 30 वें प्रधानमंत्री, पीटर डटन को पीछे छोड़ा

मॉरिसन ने पीटर डटन को एक गुप्त मतदान में 45 मतों के मुकाबले 40 मतों से हराया। जबकि जूली बिशप पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं।

2 min read
Google source verification
scott morrison

ऑस्ट्रेलिया: स्कॉट मॉरिसन बने 30 वें प्रधानमंत्री, पीटर डटन को पीछे छोड़ा

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया के 30 वें प्रधान मंत्री के रूप में लिबरल पार्टी द्वारा स्कॉट मॉरिसन का चयन किया गया है। मॉरिसन ने पीटर डटन को एक गुप्त मतदान में 45 मतों के मुकाबले 40 मतों से हराया। जबकि लीडरशिप उम्मीदवार जूली बिशप पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं। कैनबरा में एक हफ्ते की उथल-पुथल के बाद आखिरकार ऑस्ट्रलियाई पीएम का फैसला हुआ। बीते सप्ताह पीटर डटन ने प्रधान मंत्री मैल्कम टर्नबुल को मजबूर करके से उसने इस्तीफ़ा दिलवा दिया था।

अगले महीने से आधार सत्यापन के लिए जरूरी होगी चेहरे की पहचान, नहीं किया तो लगेगा जुर्माना

स्कॉट मॉरिसन नए पीएम

स्कॉट मॉरिसन ने लिबरल पार्टी नेतृत्व 45 मतों से जीता है।जोश फ्रिडेनबर्ग उनके डिप्टी होंगे। टोनी एबॉट के खिलाफ 2015 में प्रधान मंत्री बनने वाले मैल्कम टर्नबुल लिबरल सांसदों के बहुमत से याचिका प्राप्त करने के बाद अपने पद से हट गए। इस याचिका में लिबरल सांसदों ने एक नए नेता का चयन करने के लिए वोटिंग की मांग की थी। पद से हटने के बाद मैल्कम टर्नबुल ने संकेत दिया है कि वह संसद से भी इस्तीफा दे देंगे। अगर ऐसा हुआ तो उनकी सीट वेंटवर्थ पर उपचुनाव करवाना पड़ेगा। बता दें कि कि 2007 के चुनाव के बाद ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 प्रधान मंत्री बदल चुके हैं।

मुजफ्फरपुर केस: महाधिवक्‍ता ने सीबीआई जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया में प्रकाशित करने पर लगाई रोक

नए पीएम पर चुनाव जीतने का दारोमदार

रेस में पीछे रह जाने वाले पीटर डटन ने कहा कि वह स्कॉट मॉरिसन को पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी एक जुट होकर पूरा जोर लगाएगी। उधर मैल्कम टर्नबुल ने संकेत दिया है कि वह पार्टी का नेतृत्व करने की प्रतियोगिता में खड़े नहीं थे। कहा जा रहा है कि वह अपने इस्तीफे के लिए राह देख रहे थे।नेतृत्व पर संकट की अटकलों ने उनकी सरकार को पहले ही अपंग कर दिया था। स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पर्यटन प्रबंध निदेशक हैं जिन्होंने आप्रवासन और सामाजिक सेवाओं सहित मंत्रिस्तरीय पोर्टफोलियो आयोजित किए हैं। विदेश मंत्री जूली बिशप भी नेतृत्व के लिए दौड़ में थीं लेकिन वह पहले चरण के डिस्कसन में ही बाहर हो गईं।