26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्ट्रेलियाई सीनेटर के बिगड़े बोल- जहरीले जेली बीन से की मुसलमानों की तुलना

आस्ट्रेलियाई सीनेटर फ्रेजर एन्निंग ने मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद उनकी चारों तरफ निंदा की जा रही है।  

2 min read
Google source verification
Australian Senator

आस्ट्रेलियाई सीनेटर के बिगड़े बोल- जहरीले जेली बीन से की मुसलमानों की तुलना

सिडनी। आस्ट्रेलियाई सीनेटर फ्रेजर एन्निंग ने बुधवार को मुस्लिम की तुलना 'मीठी चटनी में पड़े जहरीले बीज' से की। इससे पहले उन्होंने सीनेट में अपने पहले नस्लवादी भाषण में नस्ल या जाति के अधार पर आव्रजन पर रोक लगाने की मांग की। कंजरवेटिव कैटर्स आस्ट्रेलियन पार्टी के सांसद एन्निंग ने संसद में अपने भाषण के दौरान मंगलवार को व्हाइट आस्ट्रेलिया पॉलिसी की वापसी की वकालत करते हुए मुस्लिम के आव्रजन पर रोक लगाने की मांग की।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया: स्कूल पर छाया अनजाने बीमारी का साया, अब तक 200 छात्र बीमार

प्रधानमंत्री ने की सीनेटर के बयान की निंदा
प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने समुदाय के नेताओं का साथ देते हुए क्वींसलैंड के सीनेटर के फाइनल सॉल्यूशन के सुझाव की निंदा की। यहां फाइनल सॉल्यूशन से तात्पर्य उस योजना से है जिसमें नाजियों ने यहूदियों का अस्तित्व मिटाने अर्थात सर्वनाश करने का उपाय किया था। टर्नबुल ने कहा कि एन्निंग ने यहूदियों के सर्वनाश में मारे गए लो गों की याद को अपमानित करने का दुखद कार्य किया है।

ये भी पढ़ेंः भारतीय छात्र की हत्या करने वाली ऑस्ट्रेलियाई युवती पर आरोप तय, 19 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

रेडियो को दिया साक्षात्कार
अपने विवादित बयान के बाद एन्निंग ने एक रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में मुस्लिम को निशाना बनाया। उन्होंने मुस्लिम के संदर्भ में कहा, "देखिए, अगर आप यह कह सकते हैं कि कौन हमें नुकसान नहीं पहुंचाने जा रहा है तो वह अच्छा होगा। लेकिन दुर्भाग्य से अगर आपके पास जेली बिन का एक बर्तन है उनमें से तीन या चार जहरीले हैं तो आप उसमें से किसी को खाने की कोशिश नहीं करते हैं।" एन्निंग ने जोर देकर कहा कि मुस्लिम को आस्ट्रेलिया में आने से रोक देना चाहिए। सीनेटर फ्रेजर एन्निंग के इस बयान की ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम संगठनों ने कड़ी निंदा की है। इसके अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस बयान की आलोचना की है।