
भूत-प्रेत एक ऐसा विषय है जिस पर सालों से चर्चा होता आ रहा है। इसे मानने और न मानने वाले समय-समय पर इस बारे में अपना तर्क देते आ रहे हैं। वैज्ञानिक भी भूत-प्रेतों की अस्तित्व को जांचने के लिए कई रिसर्च किए हैं लेकिन इस विषय में अभी तक कोई भी ठोस सबूत उपलब्ध नहीं हो सके हैं। अब इसकी सच्चाई क्या है, ये एक रहस्य है, लेकिन आज हम कुछ ऐसी तस्वीरों का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं, जो आत्माओं के होने की बात को पुख्ता करते हैं। आइए देखें-

1. अब इस फोटो को ही देख लीजिए। ये हैं कूपर फैमिली, जो कि एक पुराने मकान में शिफ्ट हुए थे। साल 1950 में ली गई इस तस्वीर में परिवार के सदस्यों के अलावा भी कुछ दिख रहा है, लेकिन अब ये कुछ क्या है ये आप ही सोच लीजिए।

2. अब बात करते हैं ओक ग्रोव के बारे में, इस पुल या ब्रिज को लेकर तरह-तरह के किस्से सुनाई देते रहे हैं। कहते हैं इस पुल पर एक महिला की परछाई घुमती रहती है जिसे कई साल पहले उसके पति ने उस ब्रिज से धक्का दे दिया था। इस तस्वीर में ओक ग्रोव में एक महिला की परछाई आप देख सकते हैं।

3. रायनहम हॉल घोस्ट जिसे कि ब्राउन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। कहते है कि यहां पर दिख रही परछाई लेडी डोरोथी वॉलपोल की है जिसकी शादी चाल्र्स से हुई थी। ये तस्वीर साल 1936 में ली गई थी।

4. साल 1959 में मैबल अपने पति के साथ अपनी मां के कब्र में जा रही थी। कब्र में जाकर उसने वहां की कुछ तस्वीरें भी ली। घर आकर उन्हीं तस्वीरों को देखने पर मैबल के होश उड़ गए क्योंकि उनमें से गाड़ी में ली गई एक तस्वीर में मैबल के पति के पीछे की सीट पर कोई और बैठा था और ये कोई और नहीं बल्कि स्वयं मैबल की मां थी।

5. ग्रेव यानि कि कब्रिस्तान में ली गई एक और डरावनी और रहस्यमयी तस्वीर है जिसे कि एंड्रू नामक एक महिला द्वारा लिया गया था जो कि अपनी बेटी की कब्र में गई थी। तस्वीर में कब्र के ऊपर एक छोटी बच्ची का साया धूंधला सा दिखाई दे रहा है। आखिर ये है कौन ?