
दोषी साबित होने पर ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है।
नई दिल्ली। अमरीकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस बात की पुष्टि की है। नैंसी पेलोसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ड्रेमोक्रेट सांसद ट्रंप के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे। ये महाभियोग प्रस्ताव 6 जनवरी को अमरीकी संसद पर हुए हमले को लेकर लाया जाएगा। संसद पर हमले के लिए ट्रंप को जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें कि कैपिटल हिल पर हमले की घटना में 4 लोगों की जान गई थी।
बाइडेन में 20 जनवरी को शपथ
जानकारी के मुताबिक महाभियोग प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पारित हो जाता है तो यह सुनवाई के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। सीनेट में सदस्य जूरी की तरह काम करेंगे और डोनाल्ड ट्रंप को बरी करने या दोषी ठहराने के लिए मतदान करेंगे। अगर ट्रंप को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा और उनका स्थान उपराष्ट्रपति लेंगे जो फिलहाल माइक पेंस हैं। तीन नवंबर को हुए चुनाव में ट्रंप की हार के बाद जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
Updated on:
11 Jan 2021 09:40 am
Published on:
11 Jan 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
