
खार्तूम। सूडान से एक बड़ी खबर आ रही है। राजधानी खार्तूम में मंगलवार को एक भयंकर विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस घटना में 45 लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में हुए विस्फोट से हुआ।
छह लोगों की हालत काफी गंभीर
जानकारी मिल रही है कि घायलों में से छह लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि घटनास्थल और उसके आसपास का आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया था।
इस कारण हुआ हादसा
घटना की पुष्टि करते हुए कैबिनेट ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से 23 की मौत हुई और 45 लोग घायल हो गए है। बयान में शुरुआती रिपोर्टों के हवाले से कहा गया कि गैस टैंकर में विस्फोट होने के कारण से वहां आग लग गई।
Updated on:
04 Dec 2019 09:04 am
Published on:
04 Dec 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
