
Huawei Mate Xs मोबाइल फोन।
नई दिल्ली। चीन की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों से खुश होकर उन्हें रिवार्ड के रूप में एक महंगा तोहफा दे डाला। चाइनीज टेक कंपनी टेनसेंट (Tencent) की ओर करीब दस हजार वर्कर्स को Huawei Mate Xs मोबाइल फोन गिफ्ट में दिया गया। इस फोन की कीमत करीब 16,999 युआन (करीब 1,83,000 रुपये) है। मगर अब इस महंगे फोन को कर्मचारी ऑनलाइन बेच रहे हैं।
चीन की बड़ी कंपनी टेनसेंट (Tencent) हाल ही में कई बदलावों से गुजरा है और इसके बाद कंपनी के अलग-अलग विभाग एकसाथ काम कर रहा है। कंपनी ने कई सारे कर्मचारियों को गिफ्ट में हुवावे के फोल्डेबल Mate Xs के फोन दिए हैं। एक इंटरनेशनल इवेंट में कंपनी ने 30 सितंबर को PCG (प्लेटफॉर्म ऐंड कंटेंट बिजनस ग्रुप) के कर्मचारियों को ये प्रीमियम फोन तोहफे मे दिया है। मगर पता चला है कि ज्यादातर कर्मचारियों को इस तरह के फोन की जरूरत नहीं है। वे इसके बदले पैसे चाहते हैं।
कंपनी के लेबल के साथ मिला फोन
एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया के बाद से तेजी से ढेर सारे Mate Xs ऑनलाइन बेचने की तैयारी चल रही है। गिफ्ट किए गए मोबाइल फोन कर्मचारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इन्हें रिसेल के लिए ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। गिफ्ट किए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर Tencent वेरियंट का लेबल चिपका है। इसका असर डिवाइस की कीमत पर पड़ेगा। इसे महंगे दाम पर बेचा जा रहा है।
मोबाइल के सही दाम से ज्यादा मांग रहे
फोल्ड स्क्रीन वाले मोबाइल की सही कीमत चीन में 16,999 युआन (करीब 1.83 लाख रुपये) है। वहीं ऑनलाइन कर्मचारी इसे 19,999 युआन (करीब 2.15 लाख रुपये) तक में बेच रहे हैं। बाहर की ओर फोल्ड होने वाले डिस्प्ले के अलावा कंपनी ने Kirin 990 5G चिपसेट दिया है। हुवावे का फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप के मुकाबले में खड़ा है।
Updated on:
02 Oct 2020 08:57 am
Published on:
02 Oct 2020 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
