
The World's Most Dangerous Special Forces



पाकिस्तान भले ही आतंकवाद आंतरिक लड़ाई लड़ रहा है, उसके घर के हालात खुद के द्वारा पाले गए आतंकियों के नापाक मंसूबों के कारण धूमिल हैं। लेकिन फिर भी पाकिस्तान इस छेत्र में किसी से पीछे नहीं है। ब्रिटिश SAS और अमेरिकन स्पेशल फोर्सेज कि तरह इसे 1956 में “ब्लैक स्ट्रोक” के नाम से तैयार किया गया था। 




National Gendarmerie Intervention Group या GIGN नाम से विख्यात इस सुरक्षा बल के नाम से ही भय दिल में बस जाता है |1973 में भविष्य के किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार की गयी इस फ़ोर्स को हर तरह की परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिग दी गयी है।
Published on:
17 Dec 2016 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
