21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विमिंग पूल बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, अचानक निकला कुछ ऐसा जिसने होश उड़ा दिए!

आपने इससे पहले भी कई ऐसी खबरों को पढ़ा होगा, जिनमें बताया गया कि कैसे किसी घर के सामने या पीछे खाली जगह के अंदर बेशकीमती चीजें मिलीं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मामलों से अवगत कराने जा रहे हैं जब लोगों को अपने ही घर की खुदाई में इंसानी खोपड़ी से लेकर करोड़ों का गांजा तक मिला...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jul 18, 2017

These Strangest Things Found In Peoples Backyards

These Strangest Things Found In Peoples Backyards

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं ये ऐसी तस्वीरें हैं जो हम इंसानों को न सिर्फ हैरान करती हैं बल्कि हमें सोचने को भी मजबूर कर देती हैं कि धरती अपने आगोश में न जाने कितने रहस्यों को समेटे हुए आपने इससे पहले भी कई ऐसी खबरों को पढ़ा होगा, जिनमें बताया गया कि कैसे किसी घर के सामने या पीछे खाली जगह के अंदर बेशकीमती चीजें मिलीं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मामलों से अवगत कराने जा रहे हैं जब लोगों को अपने ही घर की खुदाई में इंसानी खोपड़ी से लेकर करोड़ों का गांजा तक मिला

स्विमिंग पूल बनाने के लिए हो रही थी खुदाई-
Image may contain: outdoor
फ्रांस के न्यू ऑरलियंस के क्वार्टर में रहने वाले विन्सेट मार्सेलो अपने नए घर के पीछे बची अतिरिक्त जमीन पर स्विमिंग पूल बनाना चाहते थे। लेकिन इसके लिए खुदाई करा रहे थे कि तभी अचानक खुदाई में कुछ ऐसा निकल आया जिसे देख उनके होश उड़ गए। उन्हें अपने घर के पीछे कब्रिस्तान मिला। जांच में पता चला कि ये शमशान घाट करीब 3000 साल पुराना है। इसमें से कुल 15 कब्र निकाली गई, जिसके अंदर हड्डियां मौजूद थीं

हजार साल पुराना कंकाल-
Image may contain: one or more people
सॉल्ट लेक सिटी में एक चौदह साल का बच्चा अपने घर के पीछे छोटा सा तालाब बनाने के लिए खुदाई कर रहा था। अचानक जमीन के नीचे अंदर से एक कंकाल निकला। जांच में पता चला कि ये कंकाल किसी अमेरिकी हिन्दुस्तानी का था। साथ ही ये कंकाल एक हजार साल पपुराना

श्रापित 96 लाख रूपये-
No automatic alt text available.
साल 2011 में इलिनोइस में रहने वाले 50 साल के वायने सबज को अपने घर के आंगन में सब्जियां इकठ्ठा करते हुए एक नाइलोन बैग मिला। उसके अंदर करीब 96 लाख रुपए मौजूद थे। हैरत की बात ये है कि पैसे मिलने के 10 दिन बाद ही वायने की मौत हो गई। कहा जाता है कि वो पैसे श्रापित थे

करोड़ों रूपये का गांजा-
No automatic alt text available.
लॉस एंजिलिस में रहने वाले मैक रीड को 2012 में अपने घर के पीछे से एक करोड़ रुपए का गांजा मिला था। मैक ने बैग को पुलिस के हवाले कर दिया ताकि इसके बदले उसे कुछ इनाम मिल जाए।