
आपसे अगर पूछा जाए कि आपको किस तरह होटल पसंद है, तो अममून जवाब यही होगा कि दिखने में अच्छा हो, अच्छी लोकेशन पर हो, साफ-सफाई हो, फैसिलटी अच्छी हो। लेकिन दुनिया में एक ऐसा होटल है, जो सभी से एकदम अलग है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी इस होटल में चेक इन यानि कमरा लेता है। उसे होटल वाले खुद गेस्ट को 24 कैरेड गोल्ड का आइपेड देते हैं। सिर्फ इसलिए ताकि ठहरा हुआ गेस्ट खुद को रॉयल फील कर सके। इस आइपेड पर होटल का लोगो भी रहता है। बता दें कि इस होटल का नाम बुर्ज अल अरब होटल है।
ये दुनिया के सबसे महंगे होटल्स में से एक है। अगर आपको लग रहा है कि ये होटल दुबई में है, तो ऐसा नहीं है बल्कि ये होटल दुबई के बाहर एक छोटे से टापू पर बना हुआ है। जिसकी ऊंचाई तकरीबन 280 मीटर के आसपास है। इस होटल तक पहुंचने के लिए एक पूल बना हुआ है। इस पूल के जरिए ही होटल तक पहुंचा जाता है। इस होटल को चलाने का जिम्मा जुमेराह कंपनी के नाम है।
ये होटल काफी बड़ा है जिसमें तकरीबन 202 कमरे हैं। जो कि एकदम वेल फर्निश्ड है। यहां 2 आकारों के कमरे हैं। जिनका आकार 1,820 वर्ग फीट और दूसरे 8,400 वर्ग फीट है। न सिर्फ कमरे बल्कि यहां के बाथरुमों में भी बहुत महंगी टाइलें लगी हुई हैं। वहीं इस होटल का रेस्तरां भी बहुत अच्छा है। इस होटल के रेस्तरां का नाम अल मुन्तहा है, जो कि 660 फीट ऊंचा है। ऊंचाई पर बना होने के कारण यहां से पूरा दुबई दिखता है। कई लोग सिर्फ इसी रेस्तरां में खाना खाने के लिए आते हैं। वहीं इस होटल की छत पर एक हेलीपैड है जहां अक्सर हेलिकॉप्टर उतरते रहते हैं। यह होटल दिखने में इतना खूबसूरत है कि आपका मन करता है कि आप इस होटल से कभी दूर जाएं ही नहीं।
Published on:
21 Mar 2018 04:34 pm

बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
