15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों ने मासूम पिल्ले के साथ की दरिंदगी की हद पार, सहम गई मानवता! हर ओर मची खलबली

सी हैवानियत से जुड़े एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस वीडियो में दिखाई देने वाली लड़कियों ने जो किया है उसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। इस वीडियो में लड़कियों ने कुत्ते के एक पिल्ले को साथ जो दरिंदगी दिखाई उसे देखकर आपके गुस्से में उबाल आ जाएगा...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jul 13, 2017

This innocent Puppy Crushed to death by Three Girl

This innocent Puppy Crushed to death by Three Girls

एक ओर जहां जानवरों को अपने घर का सदस्य मानने वालों की कमी नहीं है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी मौज़-मस्ती के लिए मासूम और बेजुबान जानवरों पर जुल्म ढहाते हैं। एक ओर जहां जानवरों को इतना प्यार दिया जाता है वहीं दूसरी ओर ऐसे हैवान लोग मासूम जानवरों की जान सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ले लेते हैं।

कुछ इसी हैवानियत से जुड़े एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस वीडियो में दिखाई देने वाली लड़कियों ने जो किया है उसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। इस वीडियो में लड़कियों ने कुत्ते के एक पिल्ले को साथ जो दरिंदगी दिखाई उसे देखकर आपके गुस्से में उबाल आ जाएगा।
Image result for 3girls-crushing-puppies
ये है मामला-
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे तीन लड़कियां कुत्ते के एक मासूम पिल्ले को चारों ओर से घेर कर उसे पैरों से कुचल रही हैं तो कभी उठा कर पटक रही हैं। लड़कियां इस पिल्ले को भागने का मौका नहीं दे रही हैं। पिल्ला बार-बार उनसे बचने की कोशिश करता है, इधर-उधर भागता है, लेकिन लड़कियां उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं होती। लड़कियां की इस बहशियाना हरकत के कारण पिल्ला वहीं अपना दम तोड़ देता है।
Image result for 3girls-crushing-puppies
नई बात नहीं ये हैवानियत-
ये मामला फिलीपींस का है जहां लड़कियों ने हैवानियत दिखाई है। यह वीडियो सबसे पहले साल 2013 में सामने आया था. इसके बाद कई ऐसे वीडियो ,सामने आये जिनमें इस तरह की हैवानियत को दिखाया गया। दरअसल इस वीडियो को बनाने के लिए तीनों लड़कियों को पैसे दिए गए थे।
Image result for 3girls-crushing-puppies
चलता है हैवानियत का बाजार-
फिलीपींस में जानवरों को इस तरह की हैवानियत दिखाकर मारने का बाजार चलाया जाता है। इन वीडियो के जरिये लोग पैसा कमाते हैं। क्रश वीडियोज़ के तहत मासूम जानवरों को तड़पा-तड़पाकर मारा जाता है और इस वीडियो को बनाने के लिए लोगों को अच्छे पैसे दिए जाते हैं, वहीं इस वीडियो को बनाने वाले लोग इसे देखने वाले लोगों से पैसे लेते हैं।
Image result for 3girls-crushing-puppies
देखें मानवता को शर्मशार कर देने वाला वीडियो-