आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे तीन लड़कियां कुत्ते के एक मासूम पिल्ले को चारों ओर से घेर कर उसे पैरों से कुचल रही हैं तो कभी उठा कर पटक रही हैं। लड़कियां इस पिल्ले को भागने का मौका नहीं दे रही हैं। पिल्ला बार-बार उनसे बचने की कोशिश करता है, इधर-उधर भागता है, लेकिन लड़कियां उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं होती। लड़कियां की इस बहशियाना हरकत के कारण पिल्ला वहीं अपना दम तोड़ देता है।