
बहुत सिंपल सा सवाल, जब आप कोई स्पोटर्स कार देखते हैं, तो आपका रिएक्शन कैसा होता है? ऐसा लगता है ना कि काश हमारे पास भी ऐसी कार होती। काश हम भी उस गाड़ी में बैंठे होते। वह भी तब जब गाड़ी फरारी हो, तो यह रिएक्शन आना लाजमी है। लेकिन आप यह सोच सकते हैं कि कोई इसे चुरा भी सकता है? दरअसल कैलीफॉर्निया में एक चोर ने ऐसा ही किया। इस चोर ने फरारी कार को चुरा लिया। लेकिन उसको कैसे मैनेज करना है वह यह नहीं समझ पाया। उसके बाद उसके साथ एक ऐसा वाक्या हुआ कि आप भी जानेंगे तो आपकी भी हसीं नहीं रूक पाएगी। दरअसल चोर ने जो फरारी चुराई थी उसमें पेट्रोल नहीं था। जिस वजह से वह ज्यादा आगे नहीं जा पाया। गाड़ी जैसे तैसे पेट्रोल पंप पर पहुंची फिर उस चोर को यह समझ नहीं आया कि आखिर पेट्रोल भरा किधर जाएगा।
इस शख्स ने पेट्रोल पंप जाकर बिल्कुल भिखारियों की तरह पेट्रोल पंप डीलरों से पूछा कि 'भाईसाहब पेट्रोल भरवाने में थोड़ी मदद कर देंगे' अब यह बात सुनकर हर कोई हैरान हो गया। यह सारा नजारा वहां पास में खड़े एक पुलिस ऑफिसर ने देख लिया। उस ऑफिसर को शक हुआ तो उसने चोर से पूछताछ की, चोर से पूछताछ में चोर ने आखिर में उगल ही दिया कि उसने यह कार एक दुकान से चुराई है। लेकिन पेट्रोल कम होने के कारण वह उसे दूर तक नहीं ले जा पाया। बता दें कि फिलहाल चोर, पुलिस हिरासत में है।
ऐसे में चोर अपनी नासमझी के कारण पकड़ा गया। इस बात की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सभी ने चोर के मजे लिए। कई लोगों ने उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि "चोरों को यह बात समझनी चाहिए कि कम से कम महंगी कार चुराने से पहले उसके बारे में पता कर लें।" तो वहीं किसी और ने लिखा कि चोर को कम से कम उसके हिसाब से कार चुरानी चाहिए थी। अब आप ड्राइवर जैसे लगते हो, तो भला फरारी कैसे चला सकते हो।
Updated on:
04 Dec 2017 12:53 pm
Published on:
04 Dec 2017 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
