19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! फेसबुक से लड़कियों की तस्वीरें चुराकर न्यूड फोटो पोस्ट करती है ये साइट

यह वेबसाइट फेसबुक से लड़कियों की फोटो चुराकर लोगों से उनकी न्यूड फोटो के लिए पूछती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 14, 2016

woman photo steal

woman photo steal

नई दिल्ली। फेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली महिला यूजर्स के लिए यह सावधान करने वाली खबर है। एक वेबसाइट ऐसी है जो लड़िकयों की न्यूड फोटो उनकी अनुमति के बिना पब्लिश कर देती है और अब तक कितनी ही लड़कियं इसकी शिकार हो चुकी है। वाइल वेबसाइट के यूजर्स सोशल वेबसाइट्स से जवान लड़कियों की तस्वीरें लेते हैं, और दूसरे यूजर्स से पूछते हैं कि क्या उनके पास इस लड़की की न्यूड तस्वीरें हैं? इतना ही नहीं बल्कि इस साइट के यूजर्स ने कुछ कोड वर्डस भी बनाए हैं जिसके जरिए ये दूसरे लोगों से कॉन्टेक्ट करते हैं। उन यूजर्स से उस लड़की की न्यूड तस्वीर अपलोड करने के बारे में कहते हैं। किसी भी लड़की के फेसबुक पेज से तस्वीर कॉपी की जाती है और इस वेबसाइट पर पोस्ट कर उसकी न्यूड फोटो के लिए दूसरे यूजर्स से पूछा जाता है।

कई लड़कियां हो चुकी है शिकार
साउथ ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की जेनी रशेल की फोटो उनके फेसबुक पेज से ली गई और फिर इस वेबसाइट पर पोस्ट कर दी गई। इसके बाद उनकी विन्स यानी न्यूड इमेज की के बारे में रिक्वेस्ट की गई। इस तरह का डर लगभग दुनिया की सभी जगहों पर फैला हुआ है। कुछ लोग तो हाई स्कूल में पढऩे वाली लड़कियों की फोटो के लिए भी रिक्वेस्ट करते हैं। हालांकि इस वेबसाइट की शिकार हुई रशेल शुरू में तो बेहद डर गई थीं लेकिन बाद में वह पुलिस स्टेशन गईं। वह बताती है कि हो सकता है वहां चाइल्ड पॉर्नोग्रफी भी हो। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि इस स्टेज में वह वेबसाइट जांच के अधीन नहीं है लेकिन अगर किसी को लगता है कि वह विक्टिम है तो उसे ऑनलाइन रिपोर्ट करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image