नई दिल्ली। फेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली महिला यूजर्स के लिए यह सावधान करने वाली खबर है। एक वेबसाइट ऐसी है जो लड़िकयों की न्यूड फोटो उनकी अनुमति के बिना पब्लिश कर देती है और अब तक कितनी ही लड़कियं इसकी शिकार हो चुकी है। वाइल वेबसाइट के यूजर्स सोशल वेबसाइट्स से जवान लड़कियों की तस्वीरें लेते हैं, और दूसरे यूजर्स से पूछते हैं कि क्या उनके पास इस लड़की की न्यूड तस्वीरें हैं? इतना ही नहीं बल्कि इस साइट के यूजर्स ने कुछ कोड वर्डस भी बनाए हैं जिसके जरिए ये दूसरे लोगों से कॉन्टेक्ट करते हैं। उन यूजर्स से उस लड़की की न्यूड तस्वीर अपलोड करने के बारे में कहते हैं। किसी भी लड़की के फेसबुक पेज से तस्वीर कॉपी की जाती है और इस वेबसाइट पर पोस्ट कर उसकी न्यूड फोटो के लिए दूसरे यूजर्स से पूछा जाता है।