नई दिल्ली। क्या आपने कभी मार्क जकरबर्ग या क्रिस्टोफर नोलन को देखा, जो हमेशा एक से कपड़े ही पहनते हैं? या यह (एक से कपड़े पहनना) उनकी जीवन शैली का हिस्सा? वास्तव में यह एक फैशल स्टाईल है, जिसके कैप्सूल अलमारी के नाम से जाना जाता है। दरअसल, कैप्सूल वार्डरोब एक ऐसे कपड़ों का कलेक्शन है, जिन्हे पहनने में आप न केवल आप अपने आप को कंफर्टेबल महसूस करते हैं, बल्कि जब कपड़े पहनने की बारी आती है, तो आप घूम फिर कर उन्हीं पर आकर अटक जाते हैं। बड़े और सफल लोगों के बीच आज यह फैशन स्टाइल काफी प्रसिद्ध हो चला है। हालांकि सफल लोगों के बीच इस तरह के स्टाइल को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं।
समय की बचत और अनिर्णय की स्थिति से बचाव
उस समय को याद करो जब आपको किसी फैमिली पार्टी या फिर ऑफिशियल मीटिंग के लिए जाना हो और आप अपने कपड़ों को लेकर काफी कंफ्यूज है, आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर आप क्या पहनें। ऐसे में कैप्सूल वार्डरोब आपको इस तरह की अनिर्णय वाली स्थिति से काफी हद तक बचाती है। दरअसल, इस कैप्सूल वर्डरोब में आप पहले से ही वो उन कपड़ों को कलेक्शन बना चुके हैं, जो आप अधिकांश समय पहनना पंसद करते हैं। अगर आपने जरा भी ध्यान दिया हो तो पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हमेशा ग्रे और ब्लू कलर का ही शूट पहनते थे। अपने कपड़ों के बार में एक बार उन्होंने कहा था कि मैं अपने खाने-पीने और पहनने जैसे छोटे-छोटे मामलों में फैसले लेने इस लिए बचता हूं कि क्योंकि मुझे इसके अलावा कई अहम निर्णय लेने होते हैं।
खर्चे को रखें सीमित
जब जकरबर्ग जैसे अरबपति और प्रतिष्ठित व्यक्ति पोशाक मामले में कम से कम समय और पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो औसत व्यक्ति के लिए यह काफी काम का सौदा साबित होगा, क्योंकि कैप्सूल वार्डरोब खर्च को कंट्रोल करने का भी एक अच्छा तरीका है। न्यूयॉर्क के एक लेखक एलिस ग्रेगरी ने लिखा कि मैं हमेशा एक तरह की पोशाक चाहता हूं, जो न केवल कम रखरखाव वाला सौदा है, बल्कि प्रतिष्ठित महसूस करने का भी सस्ता और आसान तरीका है।
Published on:
30 Sept 2017 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
