26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सवाल को लेकर पत्रकार पर भड़के Donald trump, प्रेस कांफ्रेस अधूरी छोड़ी

Highlights White House में रोज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार से उलझ गए। सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि ये सब आपको चीन (China) से जाकर पूछना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Donald trump

प्रेस कांफ्रेंस को छोड़कर जाते डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रोजना होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार से उलझ गए। अमरीका में कोरोना संक्रमण से रोजना हो रही हजारों मौतों को लेकर उनसे तीखे सवाल किए जा रहे हैं। जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। सोमवार को भी एक सवाल जब ट्रंप तक पहुंचा तो वे बौखला गए। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि ये सब आपको चीन(China) से जाकर पूछना चाहिए। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेस को छोड़कर निकल गए।

यह सवाल एक एशियाई मूल की पत्रकार का था। ट्रंप के चीन से सवाल पूछने के जवाब के बाद इस पत्रकार ने ट्रंप से फिर पूछ लिया कि क्या वे उनके एशियाई होने के कारण ऐसा कह रहे हैं? एशियाई अमरीकी पत्रकार जियांग का सवाल था कि ट्रंप कोरोनो वायरस की वैक्सीन बनाने में सहयोग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के रूप में क्यों देख रहे हैं।

आप चीन से क्यों नहीं पूछती हैं

जियांग के सवाल पर ट्रंप अचानक तेज आवाज में उनसे बोलने लगे। उन्होंने कहा कि मुझसे मत पूछो ये सवाल चीन से पूछा जाना चाहिए। ट्रंप ने सवाल टालना चाहा तो जियांग ने कहा कि क्या उन्हें एशियाई मूल की पत्रकार समझकर इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। इस पर ट्रंप ने पत्रकार की बात को खारिज करते हुए कहा कि सब उनसे बुरा सवाल पूछते हैं। इस पर जियांग ने कहा कि ये बुरा सवाल नहीं हैं। इसके बाद ट्रंप ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और प्रेस कांफ्रेंस छोड़ दी।

उधर ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के बीच करोना वायरस का डर बना हुआ है। वाइट हाउस में अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस का रोजाना कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। हालांकि उपराष्ट्रपति माइक पेंस अपने एक सहयोगी के संक्रमित पाए जाने के बावजूद बिना मास्क लगाए नजर आए।