25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump ने फिर से Covid-19 के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, वायरस को ‘कुंग फ्लू’ पुकारा

Highlights अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक चुनावी रैली में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कसा तंज । ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) एक बीमारी है और इतिहास में इसके कई नाम होंगे, कुंग फ्लू चीनी मार्शल आर्ट को संदर्भित करता है।

2 min read
Google source verification
donald Trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर चीन को घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) के वैश्विक प्रसार के लिए दोषी ठहराया है, जिसने अब तक 450,000 से अधिक लोगों की हत्या की है। वहीं 8.5 मिलियन से अधिक अन्य लोगों को संक्रमित किया है। ट्रंप ने इस बीमारी को नाम "कुंग फ्लू" दिया है।

ट्रंप ने बीते साल दिसंबर के मध्य चीनी शहर वुहान (Wuhan) में पैदा हुए कोरोनो वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को दोषी ठहराया हैं। बीजिंग पर उन्होंने जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद ट्रंप ने शनिवार को पहली बार ओक्लाहोमा के तुलसा में अपनी चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक बीमारी है और इतिहास में इस बीमारी के कई नाम होंगे।

ट्रंप ने कहा कि "मैं नाम दे सकता हूं - कुंग फ्लू। मैं नामों के 19 विभिन्न संस्करणों का नाम दे सकता हूं। कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है। कई लोग इसे फ्लू कहते हैं। क्या अंतर है। मुझे लगता है कि हमारे पास नाम के 19 या 20 संस्करण हैं। गौरतलब है कि अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ने पिछले दिनों अमरीका में बढ़ रहे आकड़ों को लेकर कहा कि था कि यहां पर अन्य देशों के मुकाबले अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इस कारण यहां पर ज्यादा कोरोना मरीज निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा माना है कि कोरोना टेस्ट कम कर देना चाहिए।

कुंग फ्लू चीनी मार्शल आर्ट को संदर्भित करता है, जिसमें लोग लड़ने के लिए केवल अपने नंगे हाथों और पैरों का उपयोग करते हैं। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, अमरीका में 2.2 मिलियन से अधिक मामलों और 1,19,000 से अधिक मौते हो चुकी हैं। इस मामले में अमरीका सबसे अधिक प्रभावित देश है।

बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैले कोविड-19 ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ विश्व अर्थव्यवस्था को गंभीर खतरा पहुंचाया। उसने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 'गंभीर मंदी' से पीड़ित है। इसके इलाज के लिए वैक्सीन और दवा की खोज में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। 74 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप और 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं, दोनों नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में आमने-सामने होंगे।