
वाशिंगटन। क्यूबा के साथ अमरीका के रिश्तों में हाल के वर्षों में काफी तनाव देखने का मिला है। हालांकि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ रिश्तों को मजबूती देने के लिए पहल की थी। लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है।
अमरीका ने शुक्रवार को क्यूबा में हवाना को छोड़कर बाकी सभी शहरों के लिए अमरीकी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है।
समाचार एजेंसी एपी ने दो अधिकारियों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया था। विदेशी मामलों के जानकारों का मानना है कि ट्रंप सरकार का यह फैसला अमरीका की ओर से पूर्व में लिए गए वादों से पीछे हटने जैसा है।
वेनेजुएला को मिला क्यूबा का साथ
वेनेजुएला के साथ अमरीका के बढ़ते तकरार के बीच ट्रंप ने इस तरह का बड़ा फैसला लिया है। क्योंकि क्यूबा ने वेनेजुएला का समर्थन किया है। क्यूबा सरकार ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सरकार का समर्थन किया है। इससे अमरीका नाराज है।
क्यूबा पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने इस तरह का फैसला लिया है। अमरीकी परिवहन विभाग की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह मध्य क्यूबा में सेंटा क्लारा के साथ पूर्वी हिस्सों के कुछ शहरों में दिसंबर से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाएगा। हालांकि हवाना के लिए अमरीकी उड़ानें जारी रहेंगी।
बताया जा रहा है कि अमरीकी कानून के तहत क्यूबा में पर्यटन पर लगाई रोक के कारण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पर्यटन के लिए अमरीका से उड़ान भरने वालों की संख्या कितनी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
26 Oct 2019 11:06 pm
Published on:
26 Oct 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
