
donald trump
न्यूयॉर्क सिटी में एक मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद अमरीका अपनी इमीग्रेशन नीतियों को और सख्त कर सकता है। अमरीकी संसद में बोलते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं। इसमें उन्होंने इमीग्रेशन नीतियों में सुधार तथा इन्हें और सख्त बनाने को कहा है। बता दें, धमाके में आईएसआइएस से प्रभावित बांग्लादेशी मूल के व्यक्ति का नाम आने के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके अमरीकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए इमीग्रेशन सुधार लागू किए जाएं और साथ ही इस नीति की खामियों को भी सुधारा जाए। सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। बता दें सोमवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था।
खबरों के अनुसार इसमें चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार- बांग्लादेशी मूल का अकायद उल्लाह (27) ने खुद को तारों से लपेटा हुआ था। उसके पास एक बैटरी पैक और एक पाइप बम भी था। जिसके माध्यम से उसने न्यूयॉर्क के पोर्ट अथॉरिटी के पास 2 सबवे प्लेटफार्मो के बीच विस्फोट किया। तभी मौके पर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
ट्रंप ने अमरीकी संसद में कहा कि पिछले दो महीने में दूसरी बार लोगों को इस तरह से मारने का प्रयास किया गया है। इसलिए इमीग्रेशन कानूनों में तुरंत सुधार की जरूरत है, ताकि खतरनाक इरारों वाले लोग अमरीका में प्रवेश ही न कर सकें। जानकारी के अनुसार- न्यूयॉर्क में धमाका करने वाला अकायद सात साल पहले फेमिली वीजा पर बांग्लादेश से अमरीका गया था। खबरों के मुताबिक ट्रंप ने फेमिली वीजा प्रणाली को खत्म कर सकते हैं। गौर हो, इससे पहले अमरीका ने आठ देशों के नागरिकों के अमरीक में प्रवेश पर रोक लगाई है। कई देशों में इसका विरोध भी हुआ था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि संसद राष्ट्रीय और जन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति के सुझावों पर मिलकर काम करे।
Published on:
12 Dec 2017 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
