
नई दिल्ली । अपनी तीन दिनों के दौरे पर अमरीका पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक अलग ही अंदाज में राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वागत किया है। ट्रंप ने मैक्रों का स्वागत फ्रेंच किस के साथ किया। बता दें कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ फ्रेंच किस साझा किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगिट भी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच साझा किए गए फ्रेंच किस काफी वायरल हो रहा है। 40 वर्ष के इमैनुअल मैक्रों और 72 वर्ष के ट्रंप के बीच यह वाक्या एग्जिक्यूटिव मैंशन की सीढ़ियों पर किया हुआ।
दोनों नेताओं ने लगाए पेड़
गौरतलब है कि दोनों राष्ट्रध्यक्षों ने मिलकर सोमवार को वाइट हाउट के दक्षिणी लॉन में एक पेड़ लगाया। ट्रंप और मैक्रों ने मिलकर यूरोपीयन सेसिल ओक का पेड़ लगाया। इस विशेष अवसर पर पर दोनों राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। यह पेड़ मैक्रों व फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों की ओर अमरीकी राष्ट्रपति को तोहफे में दिया गया है। बता दें कि यह पेड़ साढ़े चार फीट लंबा होता है और इसका अस्तित्व पांच से दस साल तक रहता है। यह पेड़ प्रथम विश्व युद्ध की जगह बेलेउ वुड्स से लाया गया है। बता दें कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बेलेउ वुड्स में नौ हजार से अधिक अमरीकी सैनिक मारे गए थे।
क्या-क्या है कार्यक्रम
आपको बता दें कि दोनों नेता मंगलवार को वाशिंगटन के ऊपर हेलीकॉप्टर राइड भी करेंगे। साथ हीं पोटोमैक नदी के किनारे स्थित जॉर्ज वाशिंगटन के माउंट वॉर्नर में डिनर करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों बुधवार को अमरीकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीरिया, ट्रेड, उत्तर कोरिया और इरान के मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है।
ब्रिगिट्टे और मेलिना के बीच नजदीकियां
आपको बता दें कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के अलावा उनकी पत्नियों के बीच काफी नजदीकियां देखी गई। ट्रंप की पत्नी मेलिना और मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट्टे वाइट हाउस के गार्डन में साथ-साथ टहतली नजर आईं।
Published on:
24 Apr 2018 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
