scriptयूएई ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, वीजा जारी करने पर लगाई रोक | UAE gave a big shock to Pakistan, ban on visa issuance | Patrika News

यूएई ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, वीजा जारी करने पर लगाई रोक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2020 09:32:56 am

Submitted by:

Dhirendra

पाकिस्तान सहित 12 देशों के लिए नई वीजा यात्रा जारी करने पर रोक।
इमरान सरकार की विदेश नीतियों से नाराज हैं अधिकांश मुस्लिम देश।

imran khan

यूएई का फैसला इमरान सरकान के लिए बड़ा झटका।

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के एक अहम फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। यूएई ने पाकिस्तानी नागरिकों को नया यात्रा वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। इसे सउदी अरब के बाद किसी भी मुस्लिम राष्ट्र की ओर से पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। इस फैसले के बाद से यह आशंका भी जताई जा रही है कि यूएई सरकार वहां रहने वाले पाक नागरिकों को वापस इस्लामाबाद जाने का आदेश दे सकती है।
https://twitter.com/ANI/status/1329261951340343296?ref_src=twsrc%5Etfw
इमरान सरकार की विदेश नीति से मुस्लिस राष्ट्र नाराज

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने भी इस बात को स्वीकार किया है। पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाहिद हाफिज चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि यूएई ने पाकिस्तान सहित 12 देशों के लिए आगामी घोषणा तक अस्थायी रूप से नए यात्रा वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी हैं। हालांकि, निलंबन का यह आदेश पहले से जारी वीजा यात्रा पर लागू नहीं होगा। बता दें कि इमरान सरकार की तुर्की और ईरान के साथ बढ़ती नजदीकियों के बाद से मुस्लिम राष्ट्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने के संकेत दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो