
यूक्रेनी स्नाइपर ने रूसी सैनिक को 3.8 किलोमीटर दूर से मार गिराया, बना विश्व रेकॉर्ड
कीव. यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) में तैनात एक यूक्रेनी स्नाइपर ने अपनी 6 फीट बड़ी राइफल से 3.8 किलोमीटर (3800 मीटर) दूर रूसी सैनिक को मारकर नया रेकॉर्ड बना दिया। एसबीयू के मुताबिक यह पिछले विश्व रेकॉर्ड से 260 मीटर ज्यादा है। इससे पहले यह रेकॉर्ड कनाडाई स्पेशल ऑपरेशन में शामिल सैनिक के नाम था, जिसने 2017 में 3560 मीटर दूर निशाना लगाकर एक तालिबानी आतंकी को ढेर किया था। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि एसबीयू स्नाइपर्स वैश्विक स्नाइपिंग के नियमों को नए सिरे से लिख रहे हैं। सेना ने सैनिक का नाम बताए बिना इस रेकॉर्ड की पुष्टि के लिए वीडियो फुटेज भी जारी किया है। इस शॉट के लिए इस्तेमाल की गई ‘लॉर्ड ऑफ द होराइजन’ राइफल को घरेलू स्तर पर भी तैयार किया गया है। गौरतलब है कि करीब 20 माह से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में आर्टिलरी के प्रयोग की चर्चा होती रही है, जबकि स्नाइपर्स ने कई मोर्चों पर बड़ी भूमिका निभाई है।
स्नाइपर्स के रेकॉर्ड
-ऑस्ट्रेलिया के स्नाइपर ने अप्रेल 2012 में बैरेट एम2ए1 राइफर से 2815 मीटर की दूरी पर तालिबानी लड़ाके को मार गिराया था।
-यूक्रेनी नेशनल गार्ड के स्नाइपर ने 2022 में एलिगेटर राइफल से रूसी सैनिकों के खिलाफ 2710 मीटर दूर निशाना लगाया था।
-ब्रिटेन के स्नाइपर कार्पोरल हॉर्स क्रेग हैरिसन ने नवंबर 2009 में एल115ए3 राइफल से 2475 मीटर दूर अचूक निशाना लगाया था।
Published on:
22 Nov 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
