28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अफगानिस्तान में मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा की

प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान हुए हमले में 62 लोगों की मौत हो गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 19, 2019

gurtess

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अफगानिस्तान में एक मस्जिद के अंदर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई। उनके प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,महासचिव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बयान के अनुसार, गुटेरस ने अफगानिस्तान के लोगों और सरकार के प्रति संयुक्तराष्ट्र की एकजुटता को प्रदर्शित किया।

अफगानिस्तान के पूर्व में नांगरहार प्रांत की सरकार के अनुसार शुक्रवार को एक मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान हुए हमले में 62 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे।

जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल से 120 किलोमीटर पूर्व में स्थित प्रांत के कई हिस्सों पर तालिबान और इस्लामिक स्टेट का कब्जा है।

यूएन अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के उच्च प्रतिनिधि मिगुएल मोराटिनोस ने भी हमले की कड़ी निंदा की। प्रवक्ता निहाल साद के अनुसार धार्मिक स्थानों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाली हिंसा और आतंकवाद हर रूप निंदनीय है, चाहे वह किसी भी धर्म या मत में विश्वास रखता हो।

मोरेटिनोस ने यूएन प्लान ऑफ एक्शन टू सेफगॉर्ड रिलीजियस साइट्स का उल्लेख किया। इसे उनकी टीम ने विकसित किया है और पिछले महीने गुटेरस ने लॉन्च किया था।