
अमरीकी राजदूत कैली क्राफ्ट।
वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका (America) ने ईरान (Iran) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमरीका की राजदूत कैली क्राफ्ट ( Kelly Craft ) ने ईरान को दुनिया में आतंकवाद का नंबर एक प्रायोजक बताया है। उन्होंने रूस तथा चीन को आगाह किया है कि अगर वे ईरान को अपनी मदद देते रहेंगे और संयुक्त राष्ट्र हथियार प्रतिबंध को बाधित करेंगे तो वे भी आतंकवाद के सह-प्रायोजक बन जाएंगे।
राजदूत कैली क्राफ्ट ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि रूस और चीन शांति के महत्व को पहचान सकेंगे। वे आतंकवाद के नंबर एक प्रायोजक के सहायक नहीं बनेंगे।
उन्होंने कहा कि रूस और चीन की रणनीति स्पष्ट है। वह ईरान का समर्थन अराजकता बढ़ाने और संघर्ष को हवा देने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। गौरतलब है कि अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने बीते बुधवार को ऐलान किया था कि उनका देश ईरान पर अनिश्चितकाल के लिए हथियार प्रतिबंध लगाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते मतदान (voting) कराने की अपील करेगा। ईरान पर हथियार प्रतिबंध की अवधि 18 अक्टूबर को समाप्त होने वाली है।
ईरान में अमरीका के शीर्ष राजदूत ने इस घोषणा के बाद इस्तीफा दे दिया है। रूस और चीन के विदेश मंत्रियों ने गत माह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सुरक्षा परिषद को अलग-अलग शिकायती पत्र अमरीका की कोशिशों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने संकेत दिया है कि अगर इस प्रस्ताव को 15 सदस्यीय परिषद में न्यूनतम नौ मत मिल जाते हैं तो वे इस पर वीटो कर करेंगे।
Updated on:
08 Aug 2020 11:52 am
Published on:
08 Aug 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
