script

American Navy ने चीन की धमकियों का उड़ाया मजाक, कहा- इसके बावजूद हम यहां डटे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2020 09:51:30 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में अमरीकी एयरक्राफ्ट कैरियर्स (Aircraft Carriers) की तैनाती के बाद चीन ने मिसाइल हमले की धमकी दी थी।
चीन (China) की धमकियों को लेकर अमरीकी नेवी (American Navy) ने रिट्वीट कर हल्के और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

us aircraft

दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास करता अमरीकी नौसेना का जंगी जहाज।

वॉशिंगटन। दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में अमरीका और चीन के बीच वाक युद्ध तेज हो गया है। दोनों देशों ने एक ही समय पर यहां पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं। अमरीका अपने जंगी बेड़ों के साथ यहां पर पहुंच गया है। वहीं अमरीकी एयरक्राफ्ट कैरियर्स (Aircraft Carriers) के आने के बाद माहौल और गर्म हो गया। ऐसे में चीन ने अमरीका को मिसाइल हमले की धमकी दे डाली है। मगर अमरीकी नेवी इस धमकी को गंभीरता से लेने के बजाए, इसका मजाक उड़ा रही है।
दरअसल सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के ट्वीट के जारिए चीन ने अमरीका को धमकी दी थी। इसके बाद अमरीकी नेवी ने इस ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि इसके बावजूद वे इस इलाके में तैनात हैं। चीन ने इस ट्वीट में मिसाइल की तस्वीरें भी लगाई थीं।
https://twitter.com/USNavy?ref_src=twsrc%5Etfw
ग्लोबल टाइम्स ने दी थी ये धमकी

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अमरीका को धमकी दी थी कि किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमरीकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में तैनात अमरीका के विमानवाहक पोत चीनी सेना की जद में हैं। चीनी सेना इन्‍हें बर्बाद कर सकती है। इस धमकी को लेकर यूएस नेवी ने हल्के और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
किसी भी दुस्‍साहस के खिलाफ सख्‍त संदेश

इससे पहले यूएस नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर शॉन ब्रोफी का कहना था कि अमरीकी नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज, यूएसएस रोनाल्ड रीगन और चार युद्धपोत दिन-रात दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास कर रहे हैं। अमरीकी नौसेना युद्धाभ्‍यास करके चीन को किसी भी दुस्‍साहस को सख्त संदेश दे सकती है। इसी इलाके में इन दिनों की चीन की नौसेना भी अपना युद्धाभ्‍यास कर रही है।
युद्धाभ्‍यास का मकसद इस इलाके कानून व्यवस्था कायम रखना है

अमरीकी एयरक्राफ्ट कैरियर उसकी नौसेना की ताकत के प्रतीक माने जाते हैं। अमरीका का कहना है कि इस युद्धाभ्‍यास का मकसद इस इलाके के हर देश को उड़ान भरने, समुद्री इलाके से गुजरने और अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों के मुताबिक संचालन करने में मदद करना है। अमरीका ने दक्षिण चीन सागर में उस समय युद्धाभ्‍यास किया जब इस इलाके में चीन की नौसेना भी युद्धाभ्‍यास कर रही है। चीन की नेवी परासेल द्वीप समूह के पास बीते कई दिनों से डेरा जमाए हुए है। वह यहां युद्धाभ्‍यास कर ताइवान और अन्‍य पड़ोसी देशों को धमकाने में लगी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो