scriptपीएम मोदी के बधाई संदेश से खुश हुए Donald Trump, बोले- अमरीका भारत से प्यार करता है | Us President Donald Trump Wrote Thank You In Response To Pm Modi tweet | Patrika News

पीएम मोदी के बधाई संदेश से खुश हुए Donald Trump, बोले- अमरीका भारत से प्यार करता है

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2020 01:32:14 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

मोदी ने ट्वीट कर सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर अमरीका (America) में मनाए जाने वाले आजादी के जश्न पर बधाई दी।
Donald Trump ने कहा- चीन ने वायरस को छिपाया, दुनिया को धोखे में रखकर कई देशों को नुकसान पहुंचाया है।

pm modi

पीएम मोदी के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

नई दिल्ली। अमरीका रविववार को अपना 244वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमरीका को बधाई संदेश भेजा था। उन्होंने अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और वहां के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने भी टि्वटर पर पीएम मोदी का आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद लिखा। पीएम मोदी के बधाई संदेश पर रिप्लाई करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘थैंक्यू मेरे दोस्त। अमरीका भारत से प्यार करता है!’
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1279469749567655936?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले पीएम मोदी ने अमरीका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि ‘मैं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीका के लोगों को 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को अहमियत देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे मनाया करते हैं।’
ट्रम्प ने इस मौके पर एक बार फिर कोरोना फैलाने के लिए चीन को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चीनी वायरस (कोरोना) के पहुंचने से पहले देश बेहतर स्थिति में था। दशकों से अमरीका का फायदा उठा रहे देशों पर टैरिफ लगाया गया ताकि बेहतर ट्रेड डील हो सके। हमारे खजानों में अरबों रुपए आने शुरू हुए। मगर इस बीच चीन से पहुंचे वायरस ने अमरीका को अपनी चपेट में ले लिया।
हम महामारी से जीतने के करीब: ट्रम्प

ट्रंप ने साउथ डकोटा में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कहा कि हम इस महामारी से जीतने के करीब हैं। अब देश में ही मास्क और सर्जिकल इक्विपमेंट तैयार हो रहे हैं। हमें कही से इन्हें मंगाना नहीं पड़ा रहा है। पहले ये विदेश में खास तौर पर चीन में तैयार होते थे। उसी देश में, जहां से वायरस हमारे देश में पहुंचा। चीन ने वायरस के बारे में छिपाए रखा। इस कारण वायरस पूरी दुनिया में फैल गया। ’’
‘हम कट्‌टरवादी लेफ्टिस्ट्स को हराएंगे’

ट्रंप ने कहा कि अमरीका के नायकों ने नाजियों को हराया, फासिस्ट‌ ताकतों को गद्दी से हटाया और कम्युनिस्टों ताकतों की सत्ता पलटी। उन्होंने अमरीका के मूल्यों और सिद्धांतों को बचाया। हमने दुनिया के सभी हिस्से से आतंकियों का खात्मा किया। अब हम कट्‌टर वामपंथियों के खिलाफ हैं। अमरीका में अश्वेतों के आंदोलन को लेकर प्रदर्शन होने रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का अंदाजा तक नहीं कि वे क्या कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो