बिडेन ने यह बातें मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की ऐतिहासिक लैंडिंग में शामिल वैज्ञानिकों से चर्चा के दौरान कहीं। इसमें नासा के मार्स मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली स्वाति मोहन भी मौजूद थीं। बिडेन ने कहा कि भारतीय मूल के अमरीकी देश की कमान संभाल रहे हैं। स्वाति मोहन, देश की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेरे स्पीच राइटर विनय रेड्डी सभी का रोल अहम है। गत 20 जनवरी को अमरीका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले बिडेन ने करीब 55 भारतवंशी अमरीकियों को अपने प्रशासन में अहम भूमिका दी है। इनमें आधी से अधिक महिलाएं हैं। ऐसा करने वाले बिडेन पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं।
हैरिस और टंडन का नाम शामिल नहीं
इन 55 लोगों में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और नीरा टंडन का नाम शामिल नहीं है। टंडन ने हाल ही में व्हाइट हाउस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के निदेशक पद के लिए दाखिल नामांकन वापस ले लिया।
ओबामा को रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा भारतवंशी अमरीकियों को प्रशासन में शामिल किया गया था। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भी भारतीय मूल के अमरीकियों को काफी मौके मिले। ट्रंप प्रशासन ने तो पहली बार नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के अंदर और कैबिनेट दर्जे के साथ भारतवंशी अमरीकी को नियुक्त किया था।