14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए

पाकिस्तान आतंकियों के लिए पनाहगाह बन गया है।

2 min read
Google source verification
Pakistan terror network

अमरीकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए

वाशिंगटन। एक अमरीकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर फल-फूल रहे आतंकी संगठनों पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन अब भी काफी मजबूत हैं और पाकिस्तान ने बार-बार अमरीकी चेतावनियों के बाद भी इनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।

अमरीका: मैरीलैंड में गोलीबारी से 3 लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

क्या है रिपोर्ट में

अमरीकी विदेश विभाग ने वर्ष 2017 में आतंकवाद पर जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि अलकायदा जैसे संगठन अब पहले की तरह घातक नहीं रहे लेकिन अब भी भारतीय उपमहाद्वीप में उसके क्षेत्रीय संगठन भूमिगत होकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं । रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने इन स्थानों का उपयोग अपने सीक्रेट मिशन के लिए किया है।

पाकिस्तान पर निशाना

बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा अब भी बड़ा खतरा बने हुए हैं। 2017 में अमरीका की बारम्बार चेतावनियों के बाद भी पाकिस्तान ने न तो इन आतंकी संगठनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही इन संगठनों को पाकिस्तान से मिलने वाले पैसे पर रोक लगाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए पनाहगाह बन गया है। पाकिस्तान की कमजोर कानून व्यवस्था और आतंक के प्रति ढुलमुल नीति ने हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी संगठनों को सुरक्षित शरणस्थली उपलब्ध कराई है।

पाकिस्तान ने कश्मीर में मारे गए आतंकियों को बताया शहीद, बुरहान वानी पर जारी किए डाक टिकट

पाकिस्तान का ढोंग

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे तो पाकिस्तानदेश में किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि की इजाजत नहीं देता है, लेकिन कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन पाकिस्तान से अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यूं तो पाकिस्तान ने कबायली क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों के सफाए के लिए सैन्य अभियान छेड़ा है लेकिन सभी आतंकवादी संगठनों पर एक समान कार्रवाई नहीं की गई है। पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-तालिबान-ए-पाकिस्तान जैसे संगठनों के विरुद्ध अभियान तो चलाया लेकिन उसने लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।