
माइक पॉम्पियो
वॉशिंगटन। कुद्स (इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की ब्रांच) फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हवाई हमले में मौत के बाद से तनाव गहराता जा रहा है। अमरीका (America) और ईरान (Iran) में टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इस बीच अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (Mike pompeo)ने रविवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से खास मुलाकात की। उनके बीच क्षेत्र में ईरान की तरफ से संभावित खतरे का जवाब देने पर चर्चा हुई। इससे पहले इराक (Iraq)की राजधानी बगदाद में अमरीकी दूतावास और बलाद एयर बेस पर देर रात ईरान समर्थक मिलिशिया ने कई रॉकेट हमले किए।
ईरान के खतरे का मुकाबला करने पर चर्चा
पॉम्पियो ने ट्वीट कर लिखा कि इजरायली पीएम और उन्होंने इस क्षेत्र में ईरान के घातक प्रभाव और खतरों का मुकाबला करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा आतंकवाद को हराने में इजरायल के लगातार समर्थन के लिए वे आभारी हैं। इजरायल और अमरीका के बीच का संबंध अटूट है।'
अमरीकी राष्ट्रपति के फैसले के समर्थन में उतरे थे नेतन्याहू
गौरतलब है कि अमरीका के हवाई हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन के समर्थन में उतरे आए। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयर स्ट्राइक में ईरान की एलीट कुद्स फोर्स (इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की ब्रांच) के चीफ कासिम सुलेमानी की मौत हुई। नेतन्याहू ने इस पर कहा कि अमरीका के पास आत्मरक्षा का अधिकार है।
'कासिम निर्दोष नागरिकों की मौत का जिम्मेदार'
नेतन्याहू ने एक और ट्वीट में कहा कि जिस तरह से इजरायल के पास सेल्फ डिफेंस का अधिकार है, ठीक उसी तरह अमरीका के पास भी यही अधिकार मौजूद है। कासिम सुलेमानी अमरीकी नागरिकों और कई निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। वह ऐसे कई और हमलों की लगातार तैयारी कर रहा था।'
ईरान ने अमरीका को दी बदले की धमकी
अमरीकी विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा था कि सुलेमानी को मारने के ट्रंप प्रशासन के फैसले ने कई आम नागरिकों की जान बचाई है। दूसरी ओर ईरान ने शुक्रवार को जनरल सुलेमानी की हत्या को जघन्य अपराध करार दिया हैै। उसने अमरीका से बदला लेने की धमकी दी है।
Updated on:
05 Jan 2020 11:15 am
Published on:
05 Jan 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
