23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर कोरिया के विरोध के बीच दक्षिण कोरिया-अमरीका ने शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास

दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने दी जानकारी दो हफ्ते तक चलेगा दोनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास

less than 1 minute read
Google source verification
US South Korea exercise

सियोल। उत्तर कोरिया के कड़े विरोध के बावजूद दक्षिण कोरिया और अमरीका ने सोमवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। इस बारे में दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने रविवार शाम को इसकी घोषणा की। बता दें कि इस सैन्य अभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया ने पिछले दो हफ्ते में तीन मिसाइल परीक्षण किए हैं।

दो हफ्ते तक चलेगा अभ्यास

वहीं, इसके विपरीत अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन और उत्तर कोरियाई सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठकों और तनाव को कम करने के दृष्टिकोण के साथ दोनों पक्षों ने अपने सामान्य युद्धाभ्यास को एक नए प्रारूप में किया। बताया जा रहा है कि नए डोंग मेंग अभ्यास लगभग दो हफ्ते की अवधि में होंगे। इसमें कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य आपातकाल के समय स्थिति कैसे संभाला जाए, इस संबंध में भी अभ्यास होगा।

उत्तर कोरिया ने किए थे बैलिस्टिक मिसाइलों के तीन परीक्षण

बीते वर्षों की तुलना में सैनिकों की एक छोटी तैनाती के बावजूद, सैन्य अभ्यासों ने प्योंगयांग के मजबूत विरोध प्रदर्शनों को उकसाया है। यह कदम ट्रंप और किम के बीच 30 जून को हुई बैठक में जिस भावना पर सहमति बनी यह युद्धाभ्यास उसका स्पष्ट उल्लंघन है। पिछले दो हफ्तों में, प्योंगयांग ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के तीन परीक्षण किए हैं,जिसे उसने वाशिंगटन के साथ नियोजित युद्धाभ्यास पर सियोल को 'एक गंभीर चेतावनी' बताया है।