
अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस।
वाशिंगटन। अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Mike pence) खुद को एककांतवास में न जाने की योजना बना रहे हैं। पेंस के प्रवक्ता के अनुसार वे वाइट हाउस में ही रहकर अपना कामकाज संभालेंगे। गौरतलब है कि उनके एक सहायक के कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive) पाए जाने के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
प्रवक्ता ओ मैली का कहना है कि वह इस दौरान वाइट हाउस में मेडिकल स्टाफ की हिदायत मानते रहेंगे, मगर वे क्वारंटाइन नहीं होंगे। उनका कहना है कि पेंस का रोज मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। जांच में वह हमेशा से निगेटिव पाए गए हैं। ऐसे में वे कल से वाइट हाउस में ही होंगे। एक अन्य अधिकारी का कहना है कि वाइट हाउस में पेंस ज्यादा सक्रिय तो नहीं रहेंगे, मगर वह एकांतवास में भी नहीं रहने वाले।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव केटी मिलर का शुक्रवार को कोरोना वायरस परीक्षण का परिणाम पॉजिटिव आया था। इसके बाद से पेंस को एककांतवास में भेजने की तैयारी कर हो रही थी। यह दूसरा मामला है जो वाइट हाउस में आया है। बीते गुरुवार को वाइट हाउस में अमरीकी सेना के एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालाकि अब तक अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। अमरीका में कोरोना वायरस के कम से कम 1,328,201 मामले हैं और अमरीका में वायरस से कम से कम 80 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
Updated on:
11 May 2020 05:54 pm
Published on:
11 May 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
