
नई दिल्ली। सत्ता के दुरुपयोग और कांग्रेस के कार्यो में बाधा के आरोप में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने वाले प्रस्ताव अब रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट को भेजा गया है। इससे लगभग एक महीने पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने अमरिकी राष्ट्रपति पर उन्हें पद से हटाने के लिए वोट दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमा चलाने के लिए हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने सात 'महाभियोग प्रबंधक' डेमोक्रेट्स एडम शिफ, जेरी नेडलर, हकीम जेफ्रीज, जो लोफग्रेन, वाल डेमिंग्स, जेसन क्रो और सिल्विया गार्सिया बुधवार को नियुक्त किए थे।
सीनेट के बहुमत वाले नेता केंटकी रिपब्लिकन मिच मैककोनेल ने महाभियोग के लेखों को पढ़ने के लिए गुरुवार को प्रबंधकों को 12 बजे कक्ष में लौटने के लिए आमंत्रित किया। पेलोसी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सदन संवैधानिक कर्तव्य के अनुसार काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज, हम इतिहास रचेंगे। जब मैनेजर हॉल में आएंगे, सत्ता को दुरोपयोग और सदन की कार्रवाई बाधित करने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आर्टिकल्स लाएंगे तो वे इतिहास रचेंगे।
वहीं, डेमोक्रेट द्वारा 224-190 के बहुमत से वोट देने के कुछ घंटों बाद कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट ने कहा कि राष्ट्रपति जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
Updated on:
16 Jan 2020 12:43 pm
Published on:
16 Jan 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
