न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के अत्याचारों को लेकर नारे भी लगाए। गौरतलब है कि बलूच में रहने वाले लोगों पर पाकिस्तान लगातार भेदभाव की नीति अपनाता आया है। जब से पाकिस्तान और चीन ने मिलकर आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) तैयार किया है तब से बलूचों पर और अधिक अत्याचार हो रहे हैं।