22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांगो में फटा ज्चालामुखी पर्वत, सड़कों पर आया लावा, दहशत में शहर

यह ज्वालामुखी पिछली बार वर्ष 2002 में फटा था तब यहां सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और लावा हवाईअड्डे के सभी रनवे पर पहुंच गया था। संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन की ओर से ज्वालामुखी फटने के बाद की शहर की तस्वीर ट्वीट की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 23, 2021

Volcano mountain burst in Congo, lava came on roads, city in panic

Volcano mountain burst in Congo, lava came on roads, city in panic

कांगो। दुनियाभर में भूगोलीय हलचल काफी तेजी के साथ देखने को मिल रही है। भूकंप, चक्रवात, अंर्टाटिका में हिमखंड अलग होना और ज्वालामुखी पर्वत फटने की बात सामने आई है। जिसकी वजह से शहर के लोग काफी दहशत में है। यह घटना घटी है कांगो के गोमा शहर में। जहां नजदीक में ही ज्वालामुखी पर्वत नीरागोंगो शनिवार को फट गया जिससे पूरा आसमान लाल रंग का हो गया और लावा बहकर सड़कों पर आ गया। ज्वालामुखी फटने से शहर के लोग दहशत में आ गए और घरों से भागे।

अधिकारियों पर लगाए आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोमा को एक अन्य प्रांत से जोडऩे वाले एक राजमार्ग पर लावा पड़ा है। जिसे अभी तक साफ नहीं किया गया है। वहीं इस बात की भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि ज्वालामुखी फटने से कितने लोगों की जान गई है। स्थानीय लोगों की ओर से आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों ने ज्वालामुखी फटने की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र से निकलने का कोई आदेश नहीं दिया था।

20 सााल के बाद फटा है ज्वालामुखी
यह ज्वालामुखी पिछली बार वर्ष 2002 में फटा था तब यहां सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और लावा हवाईअड्डे के सभी रनवे पर पहुंच गया था। संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन की ओर से ज्वालामुखी फटने के बाद की शहर की तस्वीर ट्वीट की गई। उसने कहा कि वह अपने विमानों के जरिए क्षेत्र पर नजर रख रहा है। मिशन की ओर से कहा गया ऐसा लगता नहीं है कि लावा गोमा शहर की ओर बढ़ रहा है, फिर भी हम सतर्क हैं। हालांकि ज्वालामुखी फटने के बाद दहशत में आए हजारों लोग शहर से चले गए हैं।