13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्‍व की अन्‍य खबरें

मोम में ढलीं अमरीकी फर्स्ट लेडी, जानिए मैडम तुसाद में मेलानिया को कहां मिली जगह

मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का मोम पुतला हुआ रिवील। ट्रंप को म्यूजियम में भी मिला मेलानिया का साथ

Google source verification

नई दिल्ली। अमरीका की फर्स्ट लेडी यानी मेलानिया अब मोम के पुतले में ढल चुकी है। जी हां अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने मशहूर मोम संग्रहालय में एंट्री ले ली है। खास बात यह है कि यहां भी उन्हें अपने हमसफर डोनाल्ड ट्रंप के पास ही रखा गया है। हाल में न्यू यॉर्क स्थित मेडम तुसाद के वैक्स म्यूजियम में मेलानिया का स्टेचू रिवील किया गया है। यानी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी अब न्यूयॉर्क के मैडम तुषाद म्यूजियम में नजर आएंगी।

वीडियोः जानिए पीएम मोदी से पहले देश के किन 5 प्रधानमंत्रियों ने किया चीन का दौरा

नाटो सम्मेलन में शिरकत करने के बाद ब्रिटेन जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
दूसरी कई मशहूर शख्सियतों की तरह मेलेनिया ट्रंप का मोम का पुतला इस म्यूजियम में रखा गया है। व्हाइट हाउस के पूर्व सचिव शॉन स्पाइसर ने न्यूयॉर्क के मैडम तुषाद म्यूजियम में मेलेनिया ट्रम्प के मोम के पुतले से लोगों को रू-ब-रू कराया। स्पाइसर ने मीडीया से बातचीत में कहा कि “वो बहुत सुन्दर और फैशनेबल महिला है। मुझे नहीं लगता कि अमरीकी लोगों ने पूरी तरह से उनकी तेज बुद्धि की सराहना की है। उनकी पकड़ राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी अच्छी है।
आपको बता दें कि एक साल पहले जनवरी 2017 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वैक्स स्टेचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया था। उनके राष्ट्रपति बनने के वक्त ही उनका मोम का पुतला संग्रहालय में स्थापित किया गया था।